स्कॉर्पियो ने मारी ऑटो को टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल.....

स्कॉर्पियो ने मारी ऑटो को टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल.....

निगोहां थाना क्षेत्र के सुदौली मोड़ चौराहे के पास बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक स्कॉर्पियो वाहन, जो प्रयागराज से जयपुर जा रही थी, अचानक सामने आए ट्रक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक खड़े ऑटो से टकरा गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक अमजिद अपनी गाड़ी को सुदौली मोड़ के किनारे खड़ा कर पास की एक परचून की दुकान से कुछ सामान लेने गया था। उसी दौरान प्रयागराज से जयपुर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जैसे ही सिदौली मोड़ चौराहे पर पहुंची, अचानक एक ट्रक सामने आ गया।
 
ट्रक से टक्कर टालने के प्रयास में स्कॉर्पियो चालक ने वाहन मोड़ा लेकिन सामने खड़े ऑटो से जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो और ऑटो दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों में से तीन को गंभीर चोटें आई हैं।
 
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को खबर दी। पुलिस द्वारा तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था और संकेतकों की कमी के कारण यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम भी लग गया जिसे पुलिस ने बाद में हटवाया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel