देश के अंदर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ हो देशद्रोह की कार्रवाई – एस.के. गौतम

भीम आर्मी ने राजापुर थाने में सौंपा शिकायती पत्र बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग

देश के अंदर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ हो देशद्रोह की कार्रवाई – एस.के. गौतम

चित्रकूट। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के चित्रकूट जिला संयोजक एस.के. गौतम ने देश के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दोषी के खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई की मांग की है।
 
गौतम ने बताया कि कुलदीप मिश्रा नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपनी निजी आईडी से एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की, जिसमें बाबा साहेब को “तुच्छ प्राणी” कहा गया। यही नहीं, मिश्रा ने अम्बेडकर जी के अनुयायियों के "शुद्धिकरण" व “तेरहवीं” की बात कहते हुए सभी अनुयायियों को “मुगलों की नाजायज औलाद” तक कह डाला।
 
इस घृणित और निंदनीय बयान से दलित समाज, अम्बेडकर अनुयायियों, शोषितों, असहायों और भीम आर्मी के समर्थकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिले भर में रोष का माहौल बन चुका है और यह स्थिति सामाजिक सौहार्द को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है।
 
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भीम आर्मी के जिला संयोजक एस.के. गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजापुर थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह को लिखित तहरीर सौंपी। उन्होंने दोषी कुलदीप मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे तत्काल गिरफ्तार करने और उस पर सख्त कानूनी कार्यवाही, विशेष रूप से देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाने की मांग की।
 
शिकायत सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में जिला महासचिव एडवोकेट श्रीपाल प्रजापति, सह-संयोजक भाग्य चंद्र सोनकर, मीडिया प्रभारी विजय सोनकर, डॉ. सोनू सिंह, नगराध्यक्ष अनिकेत सोनकर, विक्रम सोनकर, रघुराज प्रसाद सोनकर, अंजू सोनकर, लवकुश सोनकर सहित लगभग आधा सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।
 
भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि यदि समय रहते प्रशासन ने दोषी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel