आतंकियों और उनके आकाओं को सजा अवश्य मिलेगा - योगी आदित्यनाथ 

धर्म पूछकर बहिन बेटियों के सामने उनका सुहाग उजाड़ गया कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।

आतंकियों और उनके आकाओं को सजा अवश्य मिलेगा - योगी आदित्यनाथ 

कानपुर।

सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में आज कहा कि पहलगाम में जिस तरह से आतंकवादियों ने घटना को अंजाम दिया है उसी तरह इन आतंकवादियों और उनके आकाओं से बदला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर में आतंकवादी घटना में मारे गए शुभम् द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार उग्रवाद और आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टोलरेंस की नीति पर काम करना जानती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि न केवल देश ने बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इस घटना की निंदा की है। यह घटना बताती हैकि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है।

निर्दोष पर्यटकों पर हमला, बहन बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। खासतौर पर भारत में यह कतई स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक कायरतापूर्ण आतंकी हमले में असमय दिवंगत हुए शुभम द्विवेदी के कानपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर आज उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया।
 
उन्होंने कहा प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। जिस तरीके से आतंकवादियों ने मां-बहनों के सिन्दूर के साथ बर्बरता की है उसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी। पहलगाम की घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है। जाति और धर्म पूछकर बहन-बेटियों के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ा जाए, भारत के अंदर यह कतई स्वीकार्य नहीं है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel