एनएच 327ई बना हादसों का अड्डा, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा खतरा

इन दिनों हादसों का गवाह बनता जा रहा है

एनएच 327ई बना हादसों का अड्डा, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा खतरा

जितेन्द्र कुमार "राजेश"

सुपौल – जिले से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 327ई (एनएच 327ई) इन दिनों हादसों का गवाह बनता जा रहा है।खासतौर पर रात के समय इस सड़क पर भारी मालवाहक वाहन, ट्रक और हाईवा बेतरतीब तरीके से खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे सड़क मार्ग संकरा हो जाता है और दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस सड़क पर गंभीर हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जान तक जा चुकी है।बावजूद इसके, संबंधित प्रशासन की ओर से कोई ठोस और स्थायी समाधान अब तक नहीं निकाला गया है। रात के समय ट्रैफिक की निगरानी में कमी का लाभ उठाकर चालक मनमानी करते हैं और अपने वाहनों को कहीं भी खड़ा कर देते हैं। यह स्थिति खासतौर पर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा बन रही है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर नियमित गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

इस विषय में जब प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गश्ती दल को निर्देशित किया गया है। एनएच 327ई पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी हो गया है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करे और इस मार्ग पर निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए, जिससे आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel