मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 93 जोड़ो ने लिए सात फेरे

कार्यक्रम में अगवानी के तौर पर बैड बाजे से लोगों का स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 93 जोड़ो ने लिए सात फेरे

बस्ती।
 
बस्ती जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन शनिवार को गौर ब्लाक परिसर में हुआ।जहा कुल 93 जोड़ों ने सात फेरे लिए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विशिष्ट अतिथि कप्तानगंज के सपा विधायक कविंद्र चौधरी उर्फ अतुल,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल की मौजूदगी में वैवाहिक संपन्न कराया गया।
 
कार्यक्रम में अगवानी के तौर पर बैड बाजे से लोगों का स्वागत किया गया। एडीओ समाज कल्याण प्रशांत खरे ने बताया कि गौर ब्लॉक के 62, सल्टौआ गोपालपुर के 26 और नगर पंचायत बभनान के पांच जोड़ें शामिल रहे।
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय चौधरी ने विवाह योजना की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के सबको मिल रहा है।
 
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से गरीब परिवार को लाभ हो रहा है। उन्होंने कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी। विधायक कविंद्र चौधरी ने सभी वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया।
 
कार्यक्रम का संचालन एडीओ समाज कल्याण गौर प्रशांत खरे ने किया। इस मौके पर आदर्श नगर पंचायत बभनान के अध्यक्ष प्रबल मालानी,जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) लालजी यादव,बीडीओ केके सिंह,एडीओ पंचायत श्याम बिहारी,जिलाजीत सिंह,विशाल सिंह,दिग्विजय सिंह,रणधीर यादव,अमन शुक्ल आदि मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel