सोनभद्र में 17 अप्रैल को रोजगार मेला, आईटीआई पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
सोनभद्र के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार का महत्वपूर्ण भूमिका
सोनभद्र में रोजगार मेला का आयोजन
अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा आईटीआई पास युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आगामी 17 अप्रैल, 2025 को रोजगार मेले (कैम्पस प्लेसमेंट) का आयोजन किया जा रहा है।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि यह मेला प्रातः 10ः00 बजे से शम्भूनाथ निजी आईटीआई कॉलेज, परासपानी, कोटा, डाला, सोनभद्र के परिसर में आयोजित किया जाएगा।
इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी मदरसन ऑटोमोटिव इलेस्टोमर्स टेक्नोलॉजी, नोएडा, उत्तर प्रदेश भाग लेगी। कंपनी द्वारा 18 से 32 वर्ष की आयु के आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कॉलेज परिसर में ही लिया जाएगा। यह कैम्पस मेला पूर्णतः निःशुल्क है और इसके लिए कोई यात्रा व्यय देय नहीं होगा।इच्छुक एवं योग्य आईटीआई पास अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Comment List