पडरौना : राजपूत कालोनी में बनेगा कल्याण मंडप, खर्च होंगे 5.38 करोड़

मंडप कल्याण निर्माण हेतु 2.69 करोड़ रुपये अवमुक्त, पडरौना के राजपूत कालोनी में सीएनडीएस कराएगा निर्माण

पडरौना : राजपूत कालोनी में बनेगा कल्याण मंडप, खर्च होंगे 5.38 करोड़

काल्पनिक चित्र

कुशीनगर।
 
पडरौना नगरवासियों के लिए खुशी लाने वाली खबर ये है नगरपालिका के प्रस्ताव पर कल्याण मंडप के लिए शासन ने 5.38 करोड़ रुपये की मंजूरी देते हुए पहली किश्त के रूप में 269 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिया है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस की ओर से निर्माण कराया जाएगा। अब नगर के लोगों को बेटियों की शादी के लिए मैरिज हाल के भारी-भरकम खर्च से छुटकारा मिलेगा। राजपूत कालोनी में बनने वाले कल्याण मंडप में आधुनिक मैरिज हाल जैसे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
 
धार्मिक व वैवाहिक आयोजनों के लिए सभी तरह की सुविधाएं एक ही पास उपलब्ध होने के कारण लोग आजकल मैरिज हाल और होटलों का उपयोग कर रहे हैं। इस पर भारी भरकम रकम खर्च करनी पड़ती है। गरीब तबके के लोगों को मैरिज हालों के उपयोग के लिए आर्थिक बोझ उठानी पड़ती है। इससे राहत दिलाने के लिए नगरपालिका बोर्ड ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत पडरौना नगर के राजपूत कालोनी में भूमि की व्यवस्था कर कल्याण मंडप का निर्माण कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था।
 
जनहित से जुड़ी इस मांग को लेकर नपाध्यक्ष विनय जायसवाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे। उन्होंने सीएम को गरीब तबके के लोगों की जरूरत से अवगत कराया था। उसका संज्ञान लेकर उन्होंने कल्याण मंडप के निर्माण को हरी झंडी दे दी थी।
 

बीस कमरे, आधुनिक सुविधाओं से होगी लैस : विनय जायसवाल

 
Screenshot_2025-04-12-03-20-06-345_com.facebook.katana-edit 
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि कल्याण मंडप में एक हजार लोगों के बैठने के लिए सभागार, 20 कमरे, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग अलग चेंजिंग रूम, स्नानागार, शौचालय, पेयजल, बर्तन के अलावा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए नगरपालिका की ओर से मामूली शुल्क ली जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका क्षेत्र का सीमा विस्तार होने के बाद शहर की आबादी सवा लाख के आसपास पहुंच गई है। वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए कोई सार्वजनिक स्थल न होने के कारण लोगों को मैरिज हाल का सहारा लेना पड़ता है जो काफी खर्चीला साबित होता है। इससे गरीब तबके के लोगों को परेशानी होती है। खर्च से राहत दिलाने के लिए कल्याण मंडप का निर्माण कराने का प्रस्ताव किया गया था। शासन की ओर से धन स्वीकृत हो गया है, शीघ्र निर्माण शुरू कराया जाएगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel