हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

पूर्व प्रमुख का बेटा एक देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार

 हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

जितेन्द्र कुमार "राजेश"

त्रिवेणीगंज । सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए एक युवक का वीडियो गुरुवार को वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को एक देशी कट्टा के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस दौरान हैरान करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार किया गया युवक प्रखंड के पूर्व प्रमुख रुखसाना खातून का पुत्र बताया जा रहा है l

बता दें कि वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में युवक देशी कट्टा लहराते हुए  लोगों से झगड़ते नजर आ रहा था कि इसी दरम्यान किसी ने उसकी यह वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। कानून-व्यवस्था से खुलेआम खिलवाड़ करने वाले इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

मामले को लेकर एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया,जिसमें त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत,जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी Read More Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी

प्राप्त साक्ष्य और सूचना संकलन के बाद खुद मेरी मौजूदगी में आरोपी युवक के घर छापामारी की गई जिस दौरान पता चला कि आरोपी युवक जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम,वार्ड संख्या 4 निवासी मोहम्मद शमीम आलम का पुत्र राजा उर्फ अनीस आलम हैं l

Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा Read More Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा

जिसकी मां रुखसाना खातून त्रिवेणीगंज प्रखण्ड की पूर्व में प्रमुख रही है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जमीनी विवाद के दौरान लोगों से झगड़ा करते समय हथियार का प्रदर्शन किया था इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।पुलिस इसे गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चुकी है।

Haryana: हरियाणा को मिले 6 नए IAS अधिकारी, केंद्र ने जारी की आधिकारिक सूची Read More Haryana: हरियाणा को मिले 6 नए IAS अधिकारी, केंद्र ने जारी की आधिकारिक सूची


पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। एसडीपीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारी के साथ करें और इस तरह के हथकंडों से दूर रहें। फिलहाल गिरफ्तार युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है और मामले की गहन अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel