हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
पूर्व प्रमुख का बेटा एक देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
जितेन्द्र कुमार "राजेश"
बता दें कि वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में युवक देशी कट्टा लहराते हुए लोगों से झगड़ते नजर आ रहा था कि इसी दरम्यान किसी ने उसकी यह वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। कानून-व्यवस्था से खुलेआम खिलवाड़ करने वाले इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामले को लेकर एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया,जिसमें त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत,जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
प्राप्त साक्ष्य और सूचना संकलन के बाद खुद मेरी मौजूदगी में आरोपी युवक के घर छापामारी की गई जिस दौरान पता चला कि आरोपी युवक जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम,वार्ड संख्या 4 निवासी मोहम्मद शमीम आलम का पुत्र राजा उर्फ अनीस आलम हैं l
जिसकी मां रुखसाना खातून त्रिवेणीगंज प्रखण्ड की पूर्व में प्रमुख रही है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जमीनी विवाद के दौरान लोगों से झगड़ा करते समय हथियार का प्रदर्शन किया था इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था।पुलिस इसे गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चुकी है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। एसडीपीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारी के साथ करें और इस तरह के हथकंडों से दूर रहें। फिलहाल गिरफ्तार युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है और मामले की गहन अनुसंधान प्रारंभ कर दी गई है।

Comment List