मिरजावा में पोषण पखवाड़ा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सेविकाओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

मिरजावा में पोषण पखवाड़ा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

त्रिवेणीगंज ।

पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत मिरजावा पंचायत में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला सह बैठक का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मिरजवा में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया पांडव पासवान ने दीप प्रज्वलन कर किया।इस कार्यशाला में महिला पर्यवेक्षिका ब्यूटी सिंह एवं जीलग्रीत सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की अर्पिता देवनाथ  और संध्या कुमारी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सेविकाओं को जीवन के प्रथम हजार दिन,आहार विविधता समेत पोषण से संबंधित विभिन्न अहम विषयों की जानकारी दी।

इस दौरान पोषण अभियान के तहत चल रही गतिविधियों का प्रदर्शन भी किया गया। मौके पर सेविकाओं को अपने कार्यक्षेत्र में कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने की प्रक्रिया समझाई गई। कार्यशाला में यह भी बताया गया कि पोषण पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराने वाली माताएं, किशोरियां एवं छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाना है।

Haryana: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये

सेविकाओं को प्रतिदिन की गतिविधियों की पोषण जन आंदोलन डैशबोर्ड पर एंट्री करने की जानकारी भी दी गई, साथ ही पोषण ट्रैकर ऐप के सभी मॉड्यूल्स की विस्तार से जानकारी महिला पर्यवेक्षिका ब्यूटी सिंह द्वारा दी गई।

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेंगे 5 लाख रुपये  Read More Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेंगे 5 लाख रुपये

कार्यशाला के अंत में सेविकाओं को समुदाय में जागरूकता फैलाने हेतु रैली व प्रचार-प्रसार जैसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी प्रेरित किया गया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य एवं सभी संबंधित सेविकाएं मौजूद रहीं।

Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान  Read More Haryana: हरियाणा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel