हथियार लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,जांच में जुटी पुलिस
आखिरकार एक आम युवक के हाथ में हथियार कैसे पहुंचा
जितेन्द्र कुमार "राजेश"
यह वीडियो जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 4 का बताया जा रहा है। वायरल होते ही वीडियो ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, वीडियो के वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई है।
वीडियो में स्थानीय निवासी शमीम आलम के पुत्र राजा उर्फ अनीस आलम नामक युवक को हाथ में देशी पिस्तौल जैसे हथियार के साथ देखा जा सकता है।
वह न केवल हथियार लहराते नजर आ रहा है,बल्कि पास मौजूद लोगों से झगड़ते और उन्हें डराते-धमकाते भी दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों में इस वीडियो को लेकर खौफ का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार एक आम युवक के हाथ में हथियार कैसे पहुंचा और वह इसे इतनी बेखौफी से सोशल मीडिया पर दिखाने की हिम्मत कैसे कर रहा है।
कुछ लोगों का मानना है कि युवक यह हरकत महज लाइमलाइट में आने या सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए कर रहा है वहीं जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पुष्टि की है कि वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है और इसकी सत्यता की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है और उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि युवक की पहचान की जा रही है उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषी को किसी कीमत पर भी बख्शा नहीं जाएगा।

Comment List