त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित
स्वास्थ्य जांच की गई,जिनमें 28 हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान
जितेन्द्र कुमार "राजेश"
डॉ. यादव ने बताया कि शिविर में कुल 378 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई,जिनमें 28 हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई। इन महिलाओं की विशेष निगरानी के साथ आगे की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है,ताकि सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित हो सके और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें।
स्वास्थ्य प्रबंधक एस. अदिब अहमद ने जानकारी दी कि शिविर में गर्भवती महिलाओं का वजन, रक्तचाप, ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, वीडीआरएल, यूरिन, आरबीएस, एबीओ, आरएच फैक्टर और एचआईवी सहित विभिन्न प्रकार की जांचें की गईं। उन्होंने बताया कि यह शिविर प्रत्येक माह की 9 तारीख को नियमित रूप से आयोजित किया जाता है।

शिविर में भाग लेने आई गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अल्पाहार उपलब्ध कराया गया तथा आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं।
शिविर को सफल बनाने में डॉ सुमन कुमारी ,डॉ. संजीव कुमार सुमन, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. कृतिका कुमारी, जीएनएम सुप्रिया कुमारी, स्वास्थ्य सलाहकार प्रवेश कुमार, इश्तियाक अहमद, एएनएम स्कूल की प्रशिक्षणरत छात्राएं तथा कई क्षेत्रीय एएनएम कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Comment List