30 बेड वाले आधुनिक अस्पताल का शिलान्यास आज, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे भूमि पूजन
भीमनगर को बड़ी सौगात
जितेन्द्र कुमार "राजेश"
इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में एक विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सिविल सर्जन डॉ. ललन ठाकुर, एसडीएम नीरज कुमार, बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है।गौरतलब है कि भीमनगर पीएचसी के वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में स्थानांतरण के बाद से ही स्थानीय लोग चिकित्सा सुविधा की कमी से जूझ रहे थे।
Read More बस्ती में बुनियादी सवालों को लेकर महिला कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, निस्तारण की मांगअब 30 बेड वाले अस्पताल की स्वीकृति से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।इस अस्पताल का लाभ न केवल भारत के सीमावर्ती गांवों को मिलेगा, बल्कि नेपाल के नागरिक भी इससे लाभान्वित होंगे। यह निर्माण अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह चरम पर है। सभी को उम्मीद है कि भवन निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा और बेहतर इलाज की सुविधा लोगों को शीघ्र मिल सकेगी।

Comment List