रामनवमी पर्व को लेकर त्रिवेणीगंज में शांति समिति की बैठक आयोजित

सभी समुदायों के गणमान्य लोगों के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया

रामनवमी पर्व को लेकर त्रिवेणीगंज में शांति समिति की बैठक आयोजित

जितेन्द्र कुमार "राजेश"

त्रिवेणीगंज (सुपौल)- अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम शंभूनाथ ने की। इसमें सभी समुदायों के गणमान्य लोगों के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ बिपिन कुमार, बीडीओ अभिनव भारती, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शुभम कुमार एवं थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत भी मौजूद थे। एसडीएम शंभूनाथ ने कहा कि त्योहार खुशियों का प्रतीक होता है और सभी समुदायों को मिलजुलकर इसे मनाना चाहिए, जिससे आपसी सौहार्द बना रहे।

एसडीपीओ बिपिन कुमार ने लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि रामनवमी के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और विभिन्न स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेगा, और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास Read More New Bypass:  हरियाणा के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, 1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 41 किमी लंबा नया बाईपास

थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि जुलूस निकालने वालों को आवश्यक रूप से लाइसेंस लेना होगा। साथ ही, सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को देने की अपील की।

Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक  Read More Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज की बसों का नया टाइम टेबल हुआ जारी, यहां करें चेक

एसडीएम ने कहा कि त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र हमेशा से सादगी और सौहार्द के लिए जाना जाता है। इस इलाके के लोग परस्पर सहयोगी हैं और उम्मीद है कि वे शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से पर्व मनाएंगे।

Driving License: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति के बाद 30 दिन तक होगा वैध Read More Driving License: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति के बाद 30 दिन तक होगा वैध

बैठक में नगर परिषद सिटी मैनेजर चंद्रभूषण विभूति, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमाल खां, पंचायत समिति सदस्य बोधि यादव, राजद नेता सज्जन कुमार संत, व्यापार संघ अध्यक्ष भुवनेश्वरी गुप्ता, कुणाल कुमार, इस्तियाक अहमद, अली हसन अंसारी, शालिग्राम पांडेय, अरविंद यादव, सिकंदर सरदार, जगदेव राम, आर. पी. रमन, अनंदी, मनोज रोशन, समशेर, सतीश आलोक, संत सरोज समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel