गंदे नाले के पानी से गेहूं की फसल नष्ट, काश्तकार ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार
गोला बाजार, गोरखपुर,
वेचन ने अपने आवेदन में बताया कि उनका खेत भवनियापुर के चक नंबर 81 में स्थित है। इस चक के उत्तर दिशा में एक रास्ता है, जिसके किनारे 10-12 घरों का नाबदान का पानी बहाने के लिए नाली बनाई गई है। लेकिन यह नाली उनके खेत के सामने आकर समाप्त हो जाती है, जिससे गंदा पानी उनके खेत में गिरने लगा। परिणामस्वरूप खेत में बोई गई गेहूं की फसल बड़ी मात्रा में सड़ गई और उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई।
वेचन ने बताया कि वे भूमिहीन किसान हैं और उनकी आजीविका का एकमात्र सहारा यही खेत है। गंदे पानी की समस्या से वे लंबे समय से परेशान हैं और उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि उनके खेत में नाबदान का पानी न गिरे।
एसडीएम गोला प्रशांत कुमार वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए कितनी जल्दी कदम उठाता है।

Comment List