9 दुकानों में भीषण चोरी, चौकीदार को खंभे से बांध अपराधियों का तांडव

9 दुकानों में भीषण चोरी, चौकीदार को खंभे से बांध अपराधियों का तांडव

जितेन्द्र कुमार "राजेश"

सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-106 पर स्थित किसान चौक गुरुवार रात अपराधियों के आतंक का गवाह बना। हथियारबंद बदमाशों ने 9 दुकानों के ताले तोड़ लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने रात्रि गश्ती में तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर खंभे से बांध दिया और मंदिर के पुजारी को सामुदायिक भवन में बंद कर दिया।

व्यापारियों को बनाया निशाना

वस्त्र और मोबाइल दुकानों में बड़ी चोरी

चेतन चांद वस्त्रालय से हजारों रुपये के नए वस्त्र चोरी हुए। शैलेन्द्र कुमार की दुकान से 12 पीस सूट (2100 रुपये), 80 पीस कपड़े (1300 रुपये), 60 साड़ियां (600 रुपये प्रति साड़ी) और 1000 रुपये नकद चोरी हुए। मोबाइल दुकानदार महेश कुमार की दुकान से 12 आइटेल मोबाइल (15 हजार), 4 स्मार्टफोन (35 हजार), 8 ब्लूटूथ बड्स, 10 स्पीकर और पुराने मोबाइल चोर ले गए। हरेराम की मोबाइल दुकान से करीब 70 कीपैड मोबाइल, 10 बड्स, 15 पंखे, 2000 रुपये नकद, पुराने मोबाइल और चार्जर भी चोरी हो गए।

ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें भी लूटी गईं

शंकर कुमार साह की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से 15 स्टैंड पंखे, 60 छत पंखे, आधा दर्जन मोटर और 1100 रुपये नकद चोरी हुए। राज राधा ज्वेलर्स के मालिक अजय कुमार स्वर्णकार ने बताया कि करीब ढाई किलो चांदी (पायल, चेन, अंगूठी, बिछिया, हार) और 10 ग्राम सोना (नकमुन्नी, हनुमान चकती, अंगूठी) चोरी हो गया। यह दुकान तीन साल पहले भी चोरी का शिकार हो चुकी है।

 यूपी बोर्ड : परीक्षा  केंद्रों के निर्धारण में  90 विद्यालयों ने की आपत्ति  Read More  यूपी बोर्ड : परीक्षा  केंद्रों के निर्धारण में  90 विद्यालयों ने की आपत्ति 

किराना और सब्जी दुकानों में भी सेंधमारी

शंभु चौधरी की किराना दुकान से काजू, किसमिस, छोहरा, सरसों तेल, रिफाइंड, सर्फ, गुटखा, खैनी, सिगरेट, दाल, साबुन, मसाले, चावल समेत हजारों की सामग्री और 3500 रुपये नकद चोरी किए गए। प्रमोद मेहता की सब्जी दुकान से भी पुराना पंखा और अन्य सामान चुरा लिया गया। अनोज पंडित की साइकिल दुकान और मो. जियाउल की कपड़ा व जूता दुकान का ताला तोड़ा गया, लेकिन कोई सामान नहीं ले जाया गया।

Haryana Cabinet: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा  Read More Haryana Cabinet: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

चौकीदार को बंधक बनाकर पीटा, पुजारी को किया कैद

रात्रि गश्ती में तैनात चौकीदार सुमन कुमार ने बताया कि टॉर्च जलाने पर अपराधी उसे खदेड़ने लगे। जब वह एक गुमटी के नीचे छिपा, तो बदमाशों ने ईंट-पत्थर से हमला कर उसे बाहर निकलने पर मजबूर किया। इसके बाद अपराधियों ने उसे पीटकर खंभे से बांध दिया। सभी बदमाश देसी कट्टे से लैस थे।

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस  Read More Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। व्यापारी वर्ग में इस घटना से भय और आक्रोश का माहौल है।

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel