चकेरी पुलिस ने बमबाजी गैंग के एक और अभियुक्त को मुठभेड़ में पकड़ा, कानपुर, उन्नाव, जयपुर तक था एरिया 

लाल बंगला में बमबाजी की घटना में शामिल था अभियुक्त 

चकेरी पुलिस ने बमबाजी गैंग के एक और अभियुक्त को मुठभेड़ में पकड़ा, कानपुर, उन्नाव, जयपुर तक था एरिया 

कानपुर। चकेरी पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पैर में गोली लगी है।डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर नगर में थाना चकेरी पुलिस व एसीपी चकेरी टीम द्वारा की गई कार्रवाई में कुख्यात अपराधी अमन कटियार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। हमारी पुलिस टीम एक माह से अपराधी पर नजर, लगातार ट्रैकिंग के बाद पुलिस को  सफलता मिली है। इसका नाम अमन कटियार है और ये हार्डकोर अपराधी है जिस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, लूट, फायरिंग, बमबाजी व अन्य संगीन अपराधों में शामिल।
IMG_20250404_144711
 इसके अन्य साथी जेल में बंद हैं पिछले समय लाल बंगला में बमबाजी व एक लूट को इन्हीं ने अंजाम दिया था। पुलिस की घेराबंदी के दौरान मुठभेड़, आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अपराधी से अवैध पिस्टल व देसी बम बरामद हुई है। कानपुर, उन्नाव, जयपुर तक फैला था इनका ऑपरेशन एरिया। सीपी कानपुर के निर्देशानुसार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। समाज में भय का माहौल बनाने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
 
 अमन कटियार का  आपराधिक इतिहास है। पिता का नाम: अजय सिंह उर्फ शेर सिंह, निवास स्थान: राजपूत नगर, मंगला विहार प्रथम, दहेली सुजानपुर, थाना चकेरी, कानपुर नगर है। अमन कटियार पर दर्ज प्रमुख मुकदमे  हत्या का प्रयास व मारपीट: धारा 307, 323, 34, 504, 506 – थाना जाजमऊ। अवैध हथियार व संगठित अपराध: धारा 109, 118(2), 191(2), 191(3) BNS, 3/25 आर्म्स एक्ट – थाना चकेरी, लूट और चोरी: धारा 392, 411 – थाना नौबस्ता संगठित अपराध से जुड़े अन्य मुकदमें हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel