कोशी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
छात्रों की कलाकृतियों के प्रदर्शन और मुख्य अतिथि के प्रेरणादायक वक्तव्यों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
किशनपुर (सुपौल)-
कोशी पब्लिक स्कूल का 23वां वार्षिक उत्सव बुधवार को विद्यालय प्रांगण में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों, विद्यालय की उपलब्धियों, छात्रों की कलाकृतियों के प्रदर्शन और मुख्य अतिथि के प्रेरणादायक वक्तव्यों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।के मुख्य अतिथि पुर्व विधायक सह राजद राष्ट्रीय महासचिव यदुवंश कुमार यादव एवं विशिष्ट अतिथि पुर्व प्रमुख सूर्य नारायण यादव थे। पुर्व विधायक ने अपने संबोधन में शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों के महत्व पर जोर दिया तथा विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में से एक बताया।
इस अवसर पर विद्यालय द्वारा कोशी पब्लिक स्कूल ऐप लॉन्च किया गया, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप की सहायता से विद्यार्थी और अभिभावक विद्यालय की गतिविधियों, छात्रों की शैक्षणिक प्रगति और पाठ्यक्रम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को ऑनलाइन देख सकेंगे। विद्यालय प्रशासन ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण तकनीकी पहल बताया।
छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों से समारोह को यादगार बना दिया। इवेंट मैनेजमेंट डायरेक्टर श्री विक्रांत कुमार, कोरियोग्राफर श्रीमती भारती कटारिया एवं श्री सागर कटारिया के निर्देशन में छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। वहीं, स्क्रिप्ट राइटर श्री एस. के. सिंह द्वारा लिखित प्रभावशाली एंकरिंग स्क्रिप्ट ने पूरे कार्यक्रम को रोचक और आकर्षक बना दिया।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत नेपाली डांस, राजस्थानी डांस, ओल्ड इज गोल्ड, टॉलीवुड डांस, नौ दुर्गा डांस, और छठ थीम डांस" ने दर्शकों का दिल जीत लिया। विशेष रूप से "मैं कोशी पब्लिक स्कूल हूँ" प्रस्तुति ने दर्शकों को भावुक कर दिया। अभिभावक और छात्र हर्ष और उत्साह से भरे दिखे।इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अकादमिक रेगलिया पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिली।कार्यक्रम का संचालन प्रियंका कुमारी, प्रियांशी कुमारी, प्रिया कुमारी, हिमांशु कुमार, प्रिंस देव और भास्कर कुमार ने कुशलता से किया। विभिन्न प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति, राष्ट्रप्रेम, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा जैसे विषयों को प्रमुखता दी गई, जिससे दर्शकों को प्रेरणा मिली।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की ओर से सभी प्रतिभागियों का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने अपनी कला और प्रतिभा से इस आयोजन को यादगार बनाया। सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। मौके पर विद्यालय के प्राचार्या ने विद्यालय के सफलतम 23 वर्ष के लिए छात्रों, अभिभावकों और क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं दी।अंत में, विद्यालय के सचिव रामलखन साह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि "यह वार्षिक उत्सव न केवल छात्रों के लिए एक स्मरणीय अनुभव बना, बल्कि अभिभावकों और अतिथियों के लिए भी प्रेरणा, ज्ञान और मनोरंजन से भरपूर एक अद्भुत अवसर साबित हुआ।इस आयोजन ने छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर दिया। इसके साथ ही, अभिभावकों और शिक्षकों ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। यह उत्सव विद्यालय की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक बना और भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ ऐसे आयोजनों की आशा व्यक्त की गई।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List