कई दिनों से खराब पड़ी पानी की टंकी, पलिया देहात ग्रामीण पानी के लिए परेशान।
On
पलिया कलां खीरी। नगर पालिका से जुड़े पलिया देहात गांव में लाखों रुपये की लागत से बनाई गई पानी की टंकी कई महीनों से खराब है। खंड विकास पलिया के ग्राम पंचायत पलिया देहात के ग्राम प्रधान की लापरवाही व सरकारी तंत्र को ताक पर रखने वाली अधिकारियों की कार्यशैली ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। क्षेत्र के भूगर्भ जल का टीडीएस अधिक होने के कारण प्रशासन द्वारा शुद्ध जल को उपलब्ध कराने के लिए टंकी का निर्माण किया गया था। दूषित जल पीने से लोगों में कई तरह की बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
पलिया देहात के ग्रामीण इलाके में बनी पानी टंकी इन दिनों खराब होने के कारण एक पीली इमारत के अलावा कुछ नहीं है। हर घर को शुद्ध जल देने को सरकार ने करोड़ों की लागत से टंकी का निर्माण कराया था। इसकी देखरेख करने वाला अब कोई नहीं है और जिनपर जिम्मेदारी है वह टंकी की कमिया व बजट का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारियों से दूर भाग रहे हैं।आपकों बता दें कि कुछ महिनों पहले पानी की लाइन बिछाने का काम ठीक तरह से न होने के कारण नालियों का पूरा तंत्र खराब हुआ था।
कुछ दिनों तक जो भी पानी की सप्लाई दी गई उसमें भी कीड़े व कीचड़ की शिकायत आने लगी थी। यह अब पूरी तरह से ठप पड़ी है। ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों ने कई बार जल निगम से लेकर ब्लॉक अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन किसी ने संज्ञान लेना भी मुनासिब नहीं समझा। ग्राम प्रधान गंगा देवी से बात करने की कोशिश की गई तो प्रधान ने कोई भी जानकारी देना उचित नहीं समझा।वहीं पलिया देहात के नाम से जो व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है उसे पर कमेंट करते हुए पंचायत मित्र द्वारा मोटर खराब होने की जानकारी दी गई लेकिन यह कब तक सही हो पाएगा।
इसके लिए उन्होंने लिखा है कि मोटर में जो भी फाल्ट हुआ है उनके पार्ट्स पलिया से लेकर लखीमपुर तक कहीं नहीं मिल पा रहा है इसी पर कड़ा विरोध करते हुए ग्रामीणों ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं रखें और कहां कि आखिर ऐसा कौन सा फाल्ट हुआ है जो बनाई नहीं जा रही क्या इस गर्मी में पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा और खंड विकास पलिया के अधिकारी यूं ही हाथ पर हाथ धरे अपने-अपने ऐसी रूम में बैठकर कुंभकरण की नींद सोते रहेंगे। और गांव के लोग तकलीफों का सामना करते रहेंगे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
17 Apr 2025 22:14:03
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]। क्षेत्र के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List