मानक के खिलाफ बनाई जा रही सड़क, ग्रामीणों ने जताया कड़ा विरोध

ग्रामवासियों का आरोप— घटिया निर्माण से 10 दिन में उखड़ जाएगी सड़क

मानक के खिलाफ बनाई जा रही सड़क, ग्रामीणों ने जताया कड़ा विरोध

जौनपुर। जिले के जफराबाद विधानसभा के उत्तर पट्टी ग्राम पंचायत में बन रही पक्की सड़क को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है और घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। निर्माण कार्य में गिट्टी की मात्रा कम डाली जा रही है, सफाई के बिना ही सड़क बनाई जा रही है, जिससे यह कुछ ही दिनों में उखड़ जाएगी।
 
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य के लिए तय मानकों के अनुसार सड़क में दो सेंटीमीटर मोटी गिट्टी होनी चाहिए, लेकिन यहां एक सेंटीमीटर भी सही से नहीं डाली जा रही। इतना ही नहीं, बगैर उचित सफाई किए, मिट्टी और घास के ऊपर ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।
 
ग्रामीणों की शिकायत पर जब अधिशासी अभियंता को मामले की जानकारी दी गई, तो उन्होंने मौके पर एई राजेंद्र बहादुर यादव को भेजा। जांच के दौरान पाया गया कि सड़क में गिट्टी की मात्रा वास्तव में कम है और निर्माण मानकों के खिलाफ हो रहा है।
 
इस घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो वे जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत पहुंचाएंगे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel