अमूल दूध डेयरी की बोलेरो एवं पारस दूध डेरी की पिकअप का हुआ भयंकर एक्सीडेंट

अमूल दूध डेयरी की बोलेरो एवं पारस दूध डेरी की पिकअप का हुआ भयंकर एक्सीडेंट

हरदोई - कछौना के अंतर्गत दलेलनगर से आगे बाघाडंडा मोड पर दूध लेकर इनायतपुर की तरफ से जा रही पारस कंपनी की पिकअप बाघाडंडा की तरफ से आ रही बोलेरा दोनों गढ़ी तेज रफ्तार में थी जैसे ही मोड पर पहुंची वो लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों गाड़ियों के आपस में टक्कर हो गई जिस व्यक्ति का पारस दूध डेयरी का डाला था उसका नाम आईनस संडीला था जो की पिकअप गाड़ी का स्वयं  मलिक है जिसकी गाड़ी पारस दूध कंपनी में लगी हुई है। 
 
इसके ड्राइवर के चोट भी आई है दूसरी गाड़ी बोलोरो थी जो की अमूल दूध कंपनी की गाड़ी थी जिसमें कंपनी के अधिकारी लोग मौजूद थे उसी बोलेरो में फील्ड इंचार्ज से सिद्ध राज और उनके साथ उनके स्टाफ के लोग मौजूद थे जिसमें दोनों गाड़ियों के लोगों को चोट आई पिकअप में दूध की ढेरी की कैन रखी हुई थी जिन कैनो का सारा दूध फैल गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel