बीकेटी तहसील के भौली गांव में गरजा बाबा का बुलडोजर , खाली कराई करोंड़ों रुपए की सरकारी बंजर भूमि

दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र प्रभात की खबर का हुआ बड़ा असर ।

बीकेटी तहसील के भौली गांव में गरजा बाबा का बुलडोजर , खाली कराई करोंड़ों रुपए की सरकारी बंजर भूमि

बीकेटी तहसील क्षेत्र के गांव भौली में भूमाफियाओं ने सरकारी बंजर भूमि पर किया था अवैध कब्जा ।

बीकेटी तहसील के गांव भौली में इससे पहले भी बुलडोजर के तहत हुई थी कार्यवाही, राजस्व लेखपाल और कानूनगो के साथ सांठगांठ कर भूमाफियाओं ने सरकारी बंजर भूमि पर पुनः बना दिया था रास्ता ।

लखनऊ- मंगलवार को राजधानी लखनऊ की बीकेटी तहसील क्षेत्र के गांव भौली में भूमाफियाओं द्वारा कब्जायी गई सरकारी बंजर भूमि पर जमकर बुलडोजर चलाया गया । बीकेटी राजस्व की टीम ने दोपहर बाद भौली गांव पहुंचकर भूमाफियाओं व प्रापर्टी डीलरों द्वारा कब्जायी गई बंजर भूमि गाटा संख्या - 1850, 51, 52 और 1854 (स) की भूमि पर  बनाए गए चक मार्ग को बुलडोजर कार्यवाही कर जमींदोज कर दिया ।

बीकेटी तहसील के भौली गांव में गरजा बाबा का बुलडोजर , खाली कराई करोंड़ों रुपए की सरकारी बंजर भूमिज्ञात हो कि नव भारतीय किसान यूनियन संगठन (आ०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने भौली गांव की सरकारी भूमि दबंग भूमाफियाओं से मुक्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था , जिसको 24 मार्च को दैनिक समाचार पत्र ने अपने समाचार पत्र *"बीकेटी तहसील में भूमाफियाओं का शिकंजा शीर्षक के तहत प्रमुखता"* से प्रकाशित किया था ।

 बीकेटी तहसील के भौली गांव में गरजा बाबा का बुलडोजर , खाली कराई करोंड़ों रुपए की सरकारी बंजर भूमिजिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने उक्त मामले पर प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए बीकेटी तहसील को मामले पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे, जिसके तहत भूमाफियाओं द्वारा कब्जायी गई सरकारी बंजर भूमि को मंगलवार को भौली गांव पहुंची राजस्व की टीम ने जमींदोज कर दिया ।

 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel