बीकेटी तहसील के भौली गांव में गरजा बाबा का बुलडोजर , खाली कराई करोंड़ों रुपए की सरकारी बंजर भूमि
दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र प्रभात की खबर का हुआ बड़ा असर ।
बीकेटी तहसील क्षेत्र के गांव भौली में भूमाफियाओं ने सरकारी बंजर भूमि पर किया था अवैध कब्जा ।
बीकेटी तहसील के गांव भौली में इससे पहले भी बुलडोजर के तहत हुई थी कार्यवाही, राजस्व लेखपाल और कानूनगो के साथ सांठगांठ कर भूमाफियाओं ने सरकारी बंजर भूमि पर पुनः बना दिया था रास्ता ।
ज्ञात हो कि नव भारतीय किसान यूनियन संगठन (आ०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने भौली गांव की सरकारी भूमि दबंग भूमाफियाओं से मुक्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था , जिसको 24 मार्च को दैनिक समाचार पत्र ने अपने समाचार पत्र *"बीकेटी तहसील में भूमाफियाओं का शिकंजा शीर्षक के तहत प्रमुखता"* से प्रकाशित किया था ।
जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने उक्त मामले पर प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए बीकेटी तहसील को मामले पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे, जिसके तहत भूमाफियाओं द्वारा कब्जायी गई सरकारी बंजर भूमि को मंगलवार को भौली गांव पहुंची राजस्व की टीम ने जमींदोज कर दिया ।

Comment List