म्योरपुर ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 135 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
म्योरपुर ब्लॉक अन्तर्गत सामूहिक विवाह
नितीश कुमार (संवाददाता)
म्योरपुर ब्लॉक परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 135 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवदंपतियों ने सात फेरे लिए। शादी में वर-वधू पक्ष के लोगों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने भी शिरकत की। माहौल खुशी और उल्लास से भरा रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड और बीडीओ लालजी शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, सोना बच्चा अग्रहरि, दीपक कुमार, रामविचार, जनकधारी, प्रेमचंद यादव, बर्फी लाल समेत कई अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। विवाह संस्कार को विधिवत संपन्न कराने के लिए वाराणसी से विशेष रूप से ब्राह्मणों की टीम बुलाई गई थी, जिन्होंने वैदिक मंत्रों के साथ रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न कराया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को 51 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई। इसमें 35 हजार रुपये दुल्हन के खाते में जमा किए गए, जबकि 10 हजार रुपये का घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया गया। शेष 6 हजार रुपये विवाह आयोजन पर खर्च किए गए।विवाह संपन्न होने के बाद सभी नवदंपतियों को सामूहिक आशीर्वाद और उपहार दिए गए। इस अवसर पर नवविवाहित जोड़े बेहद खुश नजर आए। उन्होंने सरकार की इस योजना के लिए आभार व्यक्त किया।

Comment List