ओबरा सोनांचल बार एसोसिएशन चुनाव की तिथि घोषित

चुनाव तिथि घोषित

ओबरा सोनांचल बार एसोसिएशन  चुनाव की तिथि घोषित

वीरेंद्र कुमार (संवाददाता) 

ओबरा / सोनभद्र -

सोनांचल बार एसोसिएशन ओबरा के सभी सम्मानित सदस्यों को अवगत कराया कि चुनाव सत्र 2025- 2026 सोनांचल बार एसोसिएशन के चुनाव के संबंध में निम्न तिथि की घोषणा की गयी है।

जो निम्नवत है- चुनाव कार्यक्रम दिनांक 26 मार्च 2025 व 27 मार्च 2025 समय सुबह 11:00 से 3 .00 बजे शाम तक पर्चे की बिक्री व जमा , दिनांक 28 मार्च 2025 को वैध व अबैध पर्चे की जांच व पर्चा वापसी समय 4:00 बजे तक, दिनांक 29 मार्च 2025 को वैध पर्चों की घोषणा , दिनांक 5. अप्रैल 2025 को सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान तथा 5:00 बजे मतों की गणना गिनती होने तक की जाएगी।

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

पर्चे की विक्री सोनांचल बार एसोसिएशन के कार्यालय में की जाएगी । जो कि सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश यादव एडवोकेट अंजली राय एडवोकेट ,मुकेश तिवारी एडवोकेट, लालचंद एडवोकेट की उपस्थिति में संपन्न होगा। उक्त आशय की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह एडवोकेट सोनांचल बार एसोसिएशन ओबरा ने दी।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel