श्रेया ग्रुप ऑफ कॉम्पनीज़ ने किया फ्राड, इंन्वेसटर को लगाया करोड़ो का चूना 

श्रेया ग्रुप ऑफ कॉम्पनीज़ ने फ्राड कर इंन्वेसटर को पैसे दोगुने का लालच देकर करोंड़ों रूपए ऐंठें ,  इंन्वेसटर ने पुलिस मे दर्ज कराया मुकदमा।

श्रेया ग्रुप ऑफ कॉम्पनीज़ ने किया फ्राड, इंन्वेसटर को लगाया करोड़ो का चूना 

लखनऊ- राजधानी लखनऊ में लखनऊ शाइन सिटी की तर्ज पर हेमंत राय ने फ्राड कर सैकड़ो इंन्वेसटर को करोड़ों का चूना लगाया है ।एस ग्रुप का कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हेमंत राय ने अपना ऑफिस A-1/4 विवेक खंड मिठाई वाला चौराहा गोमतीनगर में बनाया हुआ था , जहां से वह लोगों को जमीनों में इन्वेस्ट कर 15 से 18 महीने का एस०आई०पी प्लान बेचकर पैसे दुगने करने का लालच देता था , इसके लिए उसने अपनी कंपनी का नाम बदलकर श्रेया ग्रुप आफ कंपनी रख लिया जिसके अंतर्गत उसने कई और कंपनियों का निर्माण किया। 
 
जिनमें श्रेया इंफ्रा हाइट , श्रेया ज्वेलर्स ट्रेडर्स , श्रेया एसोसिएट , श्रेया बाजार और श्रेया इंफ्रा मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड रखा, हेमंत राय ने लोगो को श्रेया इंफ्रा मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड में इन्वेस्ट कराया और कुछ समय तक लोगों को रिटर्न दिया फिर जून 2024 के बाद से रिटर्न देना बंद कर दिया जब लोगों ने अपने रिटर्न की मांग की तो हेमंत राय ने कहा कि उसका पैसा मार्केट में फंसा हुआ है वापस मिलने पर सबको पैसा चूका देगा लेकिन जब धीरे-धीरे समय बीतता गया और पैसा नही मिला तो लोगों ने दोबारा अपना पैसा मांगा तो हेमंत ने उनके साथ गाली गलौच किया। 
 
और उन्हें जान से मरवाने की धमकी दी हेमंत राय लोगों को वर्चुअल जमीन दिखाकर पैसे इंवेस्ट कराता था जिसके लिए वह सरकारी जमीन को अपना बात कर लोगों से इनवेस्ट कराता था हेमंत पर महिलाओं के साथ अवैध संबंध के मामले में भी कानपुर में एक महिला ने आईपीसी की धारा 328 , 376 , 506 में मुकदमा दर्ज कराया है, लोगों को ठगने के लिए हेमंत कूट रचित दस्तावेज व नकली दस्तावेज दिखाकर लोगों के साथ ठगी करता था। 
 
हेमंत राय पर उनके ही एक इन्वेस्टर ने करोड रुपए के घपला करने के लिए 22 नवंबर 2024 को कुरनूल थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी , लोग अपनी मेहनत की कमाई हेमंत राय के कहने पर कंपनी में इन्वेस्ट किया करते थे और वह सभी का पैसा हड़प लिया करता था इसके लिए वह लोगों का पैसा अपने निजी खाते में डलवाता था , कोई भी जब अपना पैसा वापस मांगता था तो वह लोगों को धमकी देता था कि उसके संबद्ध राज्य सरकार और भारत सरकार में बड़े नेताओं मंत्री के साथ हैं वह उन्हें झूठे मुकदमे फंसा कर जेल भिजवा देंगे , जिस डर से लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नही की , रवि प्रकाश त्रिपाठी पुत्र स्व ओम प्रकाश त्रिपाठी निवासी पाठक पुरम कल्ली पश्चिम पी जी आई ने हेमंत राय के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel