शेरपुर लवल गांव में चकबंदी को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के जिलाध्यक्ष ने चकबंदी आयुक्त से की मुलाकात 

भारतीय  किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के जिलाध्यक्ष राजेश रावत की अगुवाई में चकबंदी आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल।

शेरपुर लवल गांव में चकबंदी को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के जिलाध्यक्ष ने चकबंदी आयुक्त से की मुलाकात 

मोहनलालगंज तहसील के शेरपुर लवल गांव में चकबंदी की भूमि भूमाफियाओं से मुक्त कराने को लेकर दिया शिकायती पत्र ।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने जिला चकबन्दी अधिकारी के कार्यालय पर धरना चल रहा था जिसको लेकर जिलाधिकारी लखनऊ श्री विशाख जी से वार्ता के बाद यह तय हुआ कि चकबन्दी आयुक्त उ०प्र० से वार्ता कर समस्या का निस्तारण कराया जाय। अप्रैल माह में शेरपुर लवल के अवैध कब्जेदारों के अवैध निर्माण को हटाया जाय। बुलडोजर कार्यवाही के आश्वासन पर किसानों ने धरना समाप्त किया।
IMG-20250321-WA0012
शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे सवा घंटा चकबन्दी आयुक्त उ०प्र० श्री भानूचन्द्र गोस्वामी से 9 सदस्यीय किसान प्रतिनिधि मण्डल हरिनाम सिंह वर्मा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक, मण्डल अध्यक्ष अनार सिंह अन्नू, जिलाध्यक्ष राजेश रावत, नगर अध्यक्ष इमरान इदरीशी, जिला उपाध्यक्ष मनोज पटेल, पीड़ित किसान व ग्राम प्रधान शेरपुर लवल, तहसील मोहनलालगंज के चकबन्दी विषय को लेकर 17 मार्च से धरना जिला चकबन्दी अधिकारी के कार्यालय पर चल रहा था जिसको लेकर जिलाधिकारी लखनऊ श्री विशाख जी से वार्ता के बाद यह तय हुआ कि चकबन्दी आयुक्त उ०प्र० से वार्ता कर समस्या का निस्तारण कराया जाय।
 
शुक्रवार  को वार्ता के दौरान चकबन्दी आयुक्त के सख्त निर्देश आज दिनांक से सम्पूर्ण अप्रैल माह में शेरपुर लवल के अवैध कब्जेदारों के अवैध निर्माण को हटाया जाय। बुलडोजर कार्यवाही भी की जायेगी। अप्रैल माह 2025 तक अवैध शेरपुर लवल में भूमाफियाओं से जमीन न खाली करायी गयी तो शेरपुर लवल में चकबन्दी नहीं होगी, जिसके लिखित आदेश चकबन्दी आयुक्त के निर्देश के बाद बन्दोबस्त अधिकारी ने पत्र जारी किया, तब तक के लिए  शुक्रवार को धरना समाप्त किया गया।
IMG-20250321-WA0013
अप्रैल माह के बाद 15 मई को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की तीसरी वर्ष गांठ के बाद चकबन्दी आयुक्त का घेराव की तिथि 15 मई को घोषित कर दी जायेगी, जिसके सम्पूर्ण प्रदेश चकबन्दी समस्याओं के समाधान तक चकबन्दी आयुक्त कार्यालय बन्द कर दिया जायेगा।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel