परिवहन सेवा से काफी दूर पड़ा बनवारपार फिराकनगर
On
गोलाबाज़ार गोरखपुर। जनपद के दक्षिणाचल में स्थित ब्लॉक गोला के खोपापार गाव निवासी राजेश पाण्डेय ने बुधवार को क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन गोरखपुर लव कुमार सिह को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि गोरखपुर जनपद के विकास खण्ड गोला का बनवारपार व खोपापार दो महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी व पंडित रामबली मिश्र का पैतृक गांव है जो जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। बनवारपार चौराहा क्षेत्र के लगभग तीन दर्जन से अधिक गावों के आबादी का मुख्य केंद्र है।
बावजूद इसके इन दोनों महान शख्सियत के पैतृक गांव के चौराहा बनवारपार से कोई परिवहन सेवा उपलब्ध नहीं है। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणो को गोरखपुर आने जाने के लिए काफी परेशानी व कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है । पत्र मे पांडेय ने लिखा है कि सूबे के मुखिया के गृह जनपद के विकास खण्ड गोला के उपरोक्त दोनों महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पैतृक गांव बनवारपार चौराहे से उरूवा सिकरीगंज महदेवा खजनी होते हुए सुबह एक परिवहन सेवा जिला मुख्यालय तक चालू कराने के लिए मांग किया है जिससे क्षेत्रीय जनता उसका लाभ उठा सकें।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
24 Apr 2025 17:38:03
कानपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 25 अन्य लोगों...
अंतर्राष्ट्रीय
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List