ग्रापए की बैठक सलखन में सम्पन्न

बैठक में संगाठनात्मक मुद्दों पर चर्चा

ग्रापए की बैठक सलखन में सम्पन्न

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सोनभद्र के तहसील इकाई राबर्ट्सगंज की बैठक सलखन स्थित चुड़ीहर देवी मंदिर प्रांगण में संगठनात्मक दृष्टि से संपन्न हुई। जिला अध्यक्ष डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर के प्रतिनिधि के रूप में संतोष कुमार नागर ने बैठक की अध्यक्षता की ।

बैठक में संगठनात्मक विचार हेतु तहसील इकाई सदस्यता पर चर्चा की गई ।तहसील इकाई के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि पत्रकारो पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करने वाला एकमात्र संगठन ग्रापए है ।हमारा संगठन पत्रकारों की सुरक्षा के साथ सकारात्मक कदम उठा रहा है।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

सोनभद्र में टोल टैक्स पर टैक्स फ्री हो ,जिला स्तर पर आवास व्यवस्था हो, फर्जी मुकदमा दर्ज करने से पहले मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच हो, सभी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाए। पत्रकार सेराज अहमद व रामकेश ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर पत्रकारों की सुरक्षा प्रदान करें,ग्रामीण पत्रकारों के बच्चों को शिक्षण शुल्क में रियायत दी जाय,तहसील थाना ब्लॉकों के कार्यालय में पत्रकार के लिए हेल्प डेस्क बनाया जाए।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

पत्रकार उत्तम सिंह ने कहा कि पत्रकारों को टोल प्लाजा परिवहन टैक्स फ्री हो, पत्रकार जो गरीब हो उन्हें आवास प्रदान किया जाए, बसों में आने जाने के लिए रियायत दी जाए, जनकल्याणकारी योजनाओं ,ब्याज मुक्त ऋण योजनाओं में प्राथमिकता दी जाए ,चौथे स्तंभ को दर्जा प्राप्त के रूप में प्राथमिकता दी जाए ,अध्यक्षता कर रहे संतोष नागर ने कहा कि जनपद की स्थिति बहुत भयावह है ,हम अपने कलम का निर्वहन करें यदि वास्तव में पत्रकार अपने कर्म को करें तो वास्तव में आपका कुछ नहीं कर सकता ।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

मीडिया चौथा स्तंभ है ,इसलिए हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है इसलिए कलम से समाज में आईना बनकर चमके। यह हमारा संगठन सबसे पुराना है यह सदैव पत्रकारो के हित में कार्य करता है। बैठक में बद्री प्रसाद गौतम को उपाध्यक्ष, अवधेश कुमार गुप्ता को महामंत्री तथा राघवेंद्र को मंत्री बनाया गया । बैठक में उत्तम सिंह, विनोद मिश्रा, सेराज अहमद,दीपक यादव,राहुल शर्मा,कन्हैयालाल, रमेश प्रसाद ,रामकेश यादव, रमाशंकर निषाद, रवि सिंह, मोहन प्रसाद गुप्ता ,मुरली पाठक समेत दर्जनों पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel