अज्ञात चौपहिया वाहन की टक्कर में तीन महिलाएं घायल, इलाज के दौरान एक की मृत्यु

अज्ञात चौपहिया वाहन की टक्कर में तीन महिलाएं घायल, इलाज के दौरान एक की मृत्यु

कछौना, हरदोई। सोमवार की सांय रिश्तेदारी में आई दो महिलाओं का अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वर्तमान समय में लखनऊ पलिया एनएच731 का निर्माण कार्य अंतिम पड़ाव पर है। बेहतरीन सड़क हाईवे होने के कारण वाहनों की गति में इजाफा हो गया है, लेकिन लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी का अभाव व स्वभाव में परिवर्तन न होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में इजाफ़ा हो गया है। थोड़ी सी अनदेखी व चूक में व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता है। सोमवार की रात ग्राम पुरवा मजरा काकूमऊ थाना टड़ियावां की तीन महिलाएं ग्राम भीरीघाट में रिश्तेदारी में बीमारी से पीड़ित मरीज रिश्तेदार को देखने आई थी।
 
यह लोग सड़क किनारे खड़ी थी, इसी दौरान हरदोई की तरफ से आ रही तेज गति से चौपाइयां वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें शिवदेवी पत्नी शिवकुमार व शिवरानी पत्नी शेखर सहित तीन महिलाओं को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर घायलों को कछौना पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर हरदोई रिफर हो गई। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शिवरानी पत्नी शेखर की मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार में के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel