सोनभद्र( ओबरा)में स्पा सेंटर पर एसडीएम की छापेमारी, देह व्यापार की आशंका
ओबरा में देह व्यापार की आशंका
एसडीएम की छापामारी
वीरेंद्र कुमार /आर.एन सिंह (संवाददाता)
सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में देह व्यापार की शिकायत मिलने पर एसडीएम की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर का पंजीकरण न होने के कारण उसे सील कर दिया गया।ओबरा थाना क्षेत्र के गजराज नगर में "एडी स्पा एंड सैलून सर्विसेज" के नाम से कमल पेट्रोल टंकी के आगे श्री नाथ इवेंट होटल एंड बैंक्वेट हॉल के बगल में कई महीनों से स्पा सेंटर चल रहा था।
इस स्पा सेंटर में देह व्यापार की शिकायत मिलने पर एसडीएम की टीम ने छापेमारी की।छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया।एसडीएम की टीम को स्पा सेंटर का पंजीकरण नहीं मिला, जिसके कारण उन्होंने उसे सील कर दिया।एसडीएम की टीम ने स्पा सेंटर में देह व्यापार की आशंका जताई है।
पुलिस मामले की जांच और स्पा सेंटर के मकान मालिक एजाज अंसारी और मसाज पार्लर मालिक तालिब खान निवासी राबर्ट्सगंज से पूछताछ कर रही है।यह घटना सोनभद्र में अवैध स्पा सेंटरों के संचालन पर सवाल उठाती है।स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है।पुलिस स्पा सेंटर के आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
छापामारी एसडीएम विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार रजनीश यादव, लेखपाल अमित सिंह, ओबरा थाना से धर्म नारायण भार्गव, ओंकार सिंह यादव, रंजना यादव, तेजबली जायसवाल शामिल रहे।एसडीएम की टीम ने स्पा सेंटर में देह व्यापार की आशंका जताई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्पा सेंटर के मालिकों से पूछताछ कर रही है।
यह घटना सोनभद्र में अवैध स्पा सेंटरों के संचालन पर सवाल उठाती है।स्पा सेंटर में छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है।पुलिस स्पा सेंटर के आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।यह घटना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Comment List