फर्जीवाड़ा कर किसान की जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे जालसाज 

नगर पंचायत मोहनलालगंज के नेवल खेड़ा गांव निवासी अजय कुमार ने समाधान दिवस में जालसाजी के खिलाफ दिया शिकायती पत्र।

फर्जीवाड़ा कर किसान की जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे जालसाज 

दो अलग-अलग परिवार रजिस्टर जारी होने की शिकायत पर समाधान दिवस में एडीएम ने एडीओ पंचायत को दिए जांच के आदेश ।

लखनऊ। वोटर लिस्ट व  परिवार रजिस्टर नकल में छेड़छाड़ करवाकर पति की वल्दियत गलत दर्ज करवाकर दूसरे की जमीन को हड़पने का एक मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने शनिवार को राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करते हुए दोषी पर मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की है।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम नेवल खेड़ा मजरा डेहवा निवासी पीड़ित अजय कुमार पुत्र स्व० रामकुमार का आरोप है कि उसने एक भूमि स्थित ग्राम डेहवा परगना व तहसील मोहनलालगंज जिला लखनऊ की गाटा सं0 283 में से एक बीघा भूमि रामकिशुन पुत्र स्व० राजाराम निवासी ग्राम नेवलखेड़ा मजरा डेहवा से सम्पूर्ण अंश क्रय किया था जिसका नामान्तरण राजस्व अभिलेखों में हो चुका है।
फर्जीवाड़ा कर किसान की जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे जालसाज 
लेकिन दुलारा उर्फ शान्ती पत्नी स्व० शत्रोहन पुत्र अंगनू व दशरथ  आकाश, राहुल आकाश विकाश, लवकुश, अनुज पुत्रगण शत्रोहन निवासीगण ग्राम नेवलखेड़ा मजरा डेहवा परगना व तहसील मोहनलालगंज द्वारा डबल वल्दियत करवाकर व अपने पिता के परिवार रजिस्टर व वोटर लिस्ट में छेड़-छाड़ करवाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि हमें पचास लाख रू० दो वरना हम कोर्ट कचेहरी में लटकाकर रखेंगे एस०सी० एस टी एक्ट लगवा देंगे आदि धमकी दे रहे हैं।  एडीएम ने एडीओ पंचायत को शिकायत की जांच कराकर पीड़ित को दोषी लोगो पर कारवाई का आश्वासन दिया है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel