पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के परिवार को नौकरी के साथ 50 लाख आर्थिक मदत दिया जाय- आदित्य मौर्य

पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के परिवार को नौकरी के साथ 50 लाख आर्थिक मदत दिया जाय- आदित्य मौर्य

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश-

रावर्ट्सगंज -जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि जनपद सीतापुर में जिस तरह से पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिन दहाड़े हत्या की गई उससे यह प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है। 

राघवेंद्र बाजपेई की सिर्फ इतनी गलती थी कि वह भ्रष्टाचार के विरुद्ध मजबूती से आवाज उठाते रहे जो गुंडों माफियाओं को रास नहीं आ रहा था और साजिश के तहत पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या कर दिए, जिससे पत्रकार जगत के साथ-साथ आम लोगों में भय का माहौल व्याप्त है ।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

     आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में कोई भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है किसकी कब और कहां हत्या हो जाएगी बहन बेटियों के साथ कब क्या हो जाएगा इसका कोई ठिकाना नहीं है गुंडे अपराधियों के अंदर सरकार के कानून नाम का कोई डर नहीं हैं ।

साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़  Read More साहू राठौर मोदी एकता मंच ने वैवाहिक बर वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया जुटी भीड़ 

जिससे यह प्रतीत होता है कि अपराधियों, माफियाओ के सामने डबल इंजन की सरकार पंगु हो गयी है । आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि जन अधिकार पार्टी मांग करती है कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिवार को सुरक्षा एवं जीवन यापन के लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व हत्यारो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए जिससे इस तरह के घटनाओं की पुनराबृत्ति न हो सके ।

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel