दुद्धी नगर में होली और ईद के त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया शांति समिति की बैठक ।
अजीत सिंह ( ब्यूरो)
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि यह जनपद शांति और अमन-चैन के लिए जाना जाता है। यहां सभी समुदाय मिलजुल कर रहते हैं और प्रेम से त्यौहार मनाते हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भी सभी लोग प्रेम और भाईचारे के साथ होली मनाएंगे और आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अभिवादन करेंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने दुद्धी में होली और ईद को लेकर सभी से भाईचारा बनाए रखने और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दोनों त्योहार आपसी सौहार्द और एकता के प्रतीक हैं और सभी को मिलकर इन्हें मनाना चाहिए।उन्होंने सभी समुदायों से एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या गलतफहमी से बचना चाहिए।उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने और किसी भी तरह के विवाद से बचने की अपील की।उन्होंने स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने का भी आग्रह किया।उन्होंने कहा कि होली और ईद दोनों ही खुशियों के त्योहार हैं और सभी को मिलकर इन्हें मनाना चाहिए।उन्होंने एक-दूसरे को बधाई देने और मिठाइयां बांटने का भी सुझाव दिया।
कमलेश मोहन की यह अपील दुद्धी में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में मदद करेगी।कार्यक्रम में नगर के दोनों समुदायों के सभी सम्मानित नागरिक उपस्थित थे। नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, दुद्धी प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज सिंह और दुद्धी के उप जिलाधिकारी निखिल यादव ने भी नागरिकों से प्रेम और भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाने की अपील की।

Comment List