मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1926 मरीजों का उपचार किया गया

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1926 मरीजों का उपचार किया गया

बलरामपुर- रविवार को जनपद बलरामपुर के चौबीस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नचौरा और नगरीय प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलवा में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण में एएनएम सारिका सिंह, सोनमती भारती, शैलेंद्री राय , सोनी दुबे , गीता जायसवाल एवं स्टाफ नर्स अनीता मालिक अनुपस्थित पाए गए।
 
अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर सभी कर्मियों का अनुपस्थित अवधि का वेतन रोक दिया जाएगा। जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कुल 1926 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया , जिसमें 832 पुरुष , 660 महिलाएं तथा 434 बच्चे शामिल हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में इलाज कर रहे चिकित्सकों एवम पैरा मेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को न तो बाहर की दवा और न ही बाहर की जांच लिखा जाय , यह सुनिश्चित किया जाए कि जन आरोग्य मेले में इलाज हेतु आए मरीजों को समस्त आवश्यक औषधियां व जांचे पीएचसी पर ही उपलब्ध हो।
 
अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैसड़ी डॉ अरविंद कुमार को निर्देशित किया कि चिकित्सालय भवन एवं परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। निरीक्षण के समय जिला लेखा प्रबंधक प्रभात मौर्या एवं प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र नचौरा और नगरीय प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलवा के स्टाफ मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel