ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर, मौके पर दंपति की मौत, दो बच्चे घायल, मची चीख पुकार

विंढमगंज थाना क्षेत्र की घटना

ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर,  मौके पर दंपति की मौत, दो बच्चे घायल, मची चीख पुकार

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

 सोनभद्र / उत्तर प्रदेश- विंढमगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलिनडूबा ग्राम पंचायत में बीती रात्रि लगभग 2:00 बजे यज्ञ का मेला देखकर बोलेरो से एक ही परिवार के पति-पत्नी व दो बच्चों के साथ अपने घर रावर्टसगंज साहिजन चुर्क जा रहे थे।

इसी बीच सामने से आ रही कोयला लोड 14 चक्का ट्रक के जोरदार टक्कर से मौके पर पति-पत्नी की मौत हो गई व घायल दोनो बच्चों को स्थानीय ग्रामीण व पुलिस की मदद से उपचार हेतु दुध्दी भेज दिया गया और शव को अंत परीक्षण हेतु दुद्धी भेजा गया।

मौके पर नागेश्वर गुप्ता उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र रामरति गुप्ता निवासी साहिजन चुर्क रावर्टसगंज व मुन्नी देवी उम्र लगभग 42 वर्ष पत्नी नागेश्वर गुप्ता की मौत हो गई, वही मृतक का पुत्र चंदन गुप्ता उम्र 14 वर्ष, आकाश गुप्ता 10 वर्ष घायल हो गए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार हेतु 108 नंबर एंबुलेंस से भेज कर बोलेरो के इंजन व सीट के बीच में दबे पति-पत्नी के शव को बोलेरो के बॉडी को काटकर बाहर निकाला गया तथा स्थानीय परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

मौके पर मौजूद मृतिका मुन्नी देवी का भाई जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि हरनाकछार ग्राम पंचायत में हो रहे विष्णु महायज्ञ में मेरी बहन व दोनों भांजा यज्ञ में पूजा पाठ व मेला देखने बीते तीन दिनों पूर्व आए हैं l

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

बीती रात पूर्णाहूती के बाद मेरे बहनोई साहिजन चुर्क रावर्टसगंज निवासी नागेश्वर गुप्ता पुत्र रामरती गुप्ता बोलेरो लेकर कल ही देर शाम हरनाकछार अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर जाने के लिए आए थे कि देर रात्रि यज्ञ में हो रहे देवी जागरण के कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात पत्नी व दोनों बच्चों को बोलेरो से लेकर अपने घर जाने के दौरान हादसा हो गई।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel