एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में सॉल्वर गैंग का सरगना सहित कई सॉल्वर रंगे हाथों गिरफ्तार
On
कछौना/हरदोई माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन कराने एवं अति संवेदनशील जनपदों में आयोजित परीक्षाओं की सूचिता बनाते हुये नकल माफियाओं एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एसटीएफ लखनऊ (उ0प्र0) को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि कम्पोजिट विद्यालय गढ़ी कमालपुर के पास अनिल सिंह के मकान में हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की कांपिया साल्वरों द्वारा लिखवायी जा रही हैं।
अनिल सिंह जोकि श्री जगन्नाथ सिंह पब्लिक इण्टर कालेज कटियामऊ गढी के प्रबन्धक एवं मालिक हैं। इनके द्वारा अपने ही स्कूल के टीचरों को सॉल्वरों के माध्यम से कॉपी लिखवाने के लिये लगाया हुआ था। एसटीएफ व थाना कछौना पुलिस टीम द्वारा सूचना पर अनिल सिंह के मकान में पहुंचकर छापेमारी की, तो सॉल्वरों द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं लिखी जा रही थी।
एसटीएफ व कछौना पुलिस टीम ने मौके से 19 अंग्रेजी व एक अर्थशास्त्र की उत्तर पुस्तिकाएं, 49 सादी उत्तर पुस्तिकाएं, 65 प्रवेश पत्र, 27 विभिन्न तिथियों में सम्मिलित छात्रों के नाम रोल नम्बर की सूची, 08 मोबाइल फोन, 12 नकल पर्ची, एक कृषि अर्थशास्त्र की पुस्तक, दो आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, एक डीएल, 1550 रुपये नगदी व कुल 09 अभियुक्त/अभियुक्ताओं व 05 महिला बालअपचारियों को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया है।
वहीं एसटीएफ व कछौना पुलिस ने अमरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह ग्राम गाजू थाना कछौना जनपद हरदोई, अमृतपाल पुत्र गुरूदीन निवासी ग्राम बरवा सरसंड थाना बघौली जनपद हरदोई, अरविन्द कुमार पुत्र टेकराम वर्मा निवासी रेलवे गंज कालोनी पतसेनी थाना कछौना जनपद हरदोई, शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम हाजीपुर थाना बघौली जनपद हरदोई, मंशाराम पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम चनोखर थाना बघौली जनपद हरदोई, प्रियांषी पाल पुत्री राजू पाल नि० ग्राम गैसिंगपुर पोस्ट कछौना जनपद हरदोई, माही सिंह पुत्री अमित सिंह नि0 दीननगर थाना कछौना जनपद हरदोई, जान्हवी गुप्ता पुत्री निर्मल गुप्ता नि० ग्राम ठाकुरगंज पत्रसेनी थाना कछौना जनपद हरदोई, पल्लवी पाल पुत्री राजू पाल नि० ग्राम गैसिंहपुर थाना कछौना जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया तथा 05 महिला बालअपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।इस कार्यवाही से नकल माफियाओं में हड़कंप मच गया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List