योगी के सख्त कानून व्यवस्था के बावजूद भी इटियाथोक ब्लॉक में मनरेगा में जमकर धांधली लैब से तैयार फोटो से फोटो की जा रही अपलोड भ्रष्टाचार पर नहीं लग पा रहा लगा अंकुश 

जिम्मेदार अधिकारियों की नहीं तय हो पाई जिम्मेदारी आखिर क्यों ? 

योगी के सख्त कानून व्यवस्था के बावजूद भी इटियाथोक ब्लॉक में मनरेगा में जमकर धांधली लैब से तैयार फोटो से फोटो की जा रही अपलोड भ्रष्टाचार पर नहीं लग पा रहा लगा अंकुश 

क्या ब्लॉक के विभागीय अधिकारियों को वेबसाइट पर नहीं दिखता फोटो कैसे हो रहा एक ही फोटो बार-बार अपलोड ?

इटियाथोक ब्लॉक के बिशुनपुर माफी ग्राम पंचायत सहित ब्लॉक के अन्य ग्राम पंचायत में भी हो रहा जमकर भ्रष्टाचार क्या मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार पर लग पायेगा रोक ?
 
गोण्डा । जिलाधिकारी के द्वारा मनरेगा कार्यों   में फर्जी मास्टर रोल व धरातल पर श्रमिक न दिखाई देने  तथा कई कार्य स्थलों पर एक ही फोटो अपलोड होने की शिकायत को  संज्ञान में लेकर ज़िम्मेदार अधिकारी से चौबीस घंटों में स्पष्टीकरण मांगा गया साथ ही ऐसे कार्यों को दूबारा न होने के निर्देश भी जारी किया गया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा दिशा निर्देश का पालन करना उचित नहीं समझा और जमकर भ्रष्टाचार में संलिप्त होते नजर आ रहे हैं। वहीं मनरेगा योजना मेंभ्रष्टाचार को रोकने के लिए  उच्च अधिकारियों की टीम गठित कर जांच व कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए थे । 
 
मामला विकासखंड रूपईडीह से जुड़ा हुआ है जहां पर लगभग एक माह पहले कई ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवकों को नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया था कि मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा करने तथा पोर्टल पर अपलोड किए गए फोटोग्राफ्स के अपलोडिंग का समय,जियो कोडिर्नेटस तथा टोकन नंबर बदल बदल कर लोड कर रहे हैं जिसके सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया था। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता होने के कारण भ्रष्टाचार पर अंकुश लग पाना बड़ा सवाल है।
Screenshot_20250308_141454_Chrome
साथ ही विकासखंड रूपईडीह के बगल इटियाथोक के ग्राम पंचायत  में मनरेगा कार्य योजना में फर्जी मास्टर रोल व फोटो अपलोड कर धनों का बंदरबांट किया जा रहा है।खास बात यह है कि दोनों विकास खंड की जिम्मेदारी एक ही अधिकारी के कंधों पर है। यहां नहीं तो वहां सही मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार जारी रहेगा। जिम्मेदार अधिकारी उच्च अधिकारियों के निर्दोषों का कोई मायने नहीं रखते है।
 
ग्रुपिंग फोटो व मोबाइल में रिकार्ड फोटो को कर रहे अपलोड
मनरेगा योजना में अपलोड किए जा रहे फोटो गैलरी से व ग्रुपिंग फोटो को अपलोड कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं ग्राम पंचायत बिसुनपुर माफी में ऐसे फोटो अपलोड किए गए हैं।जो ग्रुपिंग के फोटो है।इटियाथोक ब्लॉक के बिशनपुर माफी ग्राम पंचायत में 24 फरवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक के जारी मास्टर रोल में प्रत्येक दिन 90 से 100 मजदूर कर रहे काम एक ही फोटो अलग-अलग तरीके से हो रहा अपलोड। ब्लॉक के अन्य ग्राम पंचायत में भी जांच होने पर खुलेगा भ्रष्टाचार का राज ।
 
 मनरेगा में फर्जीवाड़ा करने में मारिह है जिम्मेदार
प्रशासन के सख्त निर्देश दिए जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को डर नहीं लगता। मनरेगा में फोटोग्राफ्स के अपलोडिंग का समय, जियो कोर्ड्रिनेटस तथा टोकन नंबर बदलने में माहिर हैं और एक ही फोटो कई कार्य स्थलों पर अपलोड कर रहे हैं।
Screenshot_20250308_141647_Chrome
भ्रष्ट अधिकारी को दो ब्लाकों की जिम्मेदारी आखिर क्यों, उठ रहे सवाल
रूपईडीह विकास खंड में चल रहे मनरेगा में फर्जीवाड़ा करने पर लगामा तो लगा लेकिन इटियाथोक में मनरेगा भ्रष्टाचार जोरों से शुरू हो गया। जिसका मुख्य कारण जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता होना जो क्षेत्र में विषय का चर्चा बना हुआ है।कि जब एक विकासखंड में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई नहीं पूरी हो सकी तो फिर क्यों दूसरे ब्लाक की जिम्मेदारी सौंपी गई यह सवाल लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रहा है। जबकि जिलाधिकारी के निर्देश  भ्रष्टाचारियों पर  अंकुश लगाने के फरमान जारी किया गया था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीनता यहां संलिप्ता होने के कारण मनरेगा कार्यों में किए जा रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
 
दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी
 मामले की गंभीरतापूर्वक जांच होने पर दोषियों के खिलाफ क्या सख्त कार्रवाई करेगी। यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है सूत्रों के अनुसार, जिन मनरेगा कामों के भुगतान किए गये है।उनमें बिना काम कराए ही लाखों रुपये का भुगतान किया गया है। अनियमितताओं के उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जांच सही तरीके से की गई, तो यह घोटाला और भी बड़ा हो सकता है अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी जल्दी और सख्ती से कार्रवाई करता है, और क्या मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को भ्रष्टाचार से मुक्त करने में सफल होगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel