महावीरी शोभा यात्रा समिति की बैठक, 2025 के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा
अजयन्त सिंह (संवाददाता)
महावीरी शोभा यात्रा समिति राजि की आवश्यक बैठक महावीरी ध्वज अमृत महोत्सव महोत्सव काकुंभ 2025 के सफल आयोजन दुर्गा मंदिर सोनारी स्ट्रीट अनपरा में आयोजित बैठक में महाप्राधिकरण समिति के अध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता ने ऑपरेशन नवीन पांडे का नेतृत्व किया। गुप्ता ने दिया प्रस्ताव दिया कि शोभा में महिलाओं की संख्या को देखने के लिए राजेश की दृष्टि से महिला समिति का गठन कर कार्यक्रम को और भव्यता व सुरक्षा प्रदान करने के लिए दीपक सिंह गहरवार द्वारा प्रस्ताव दिया गया कि गांव गांव घर-घर जन-अभियान की गारंटी दी जाए। पवन सिंह ने प्रस्ताव दिया कि क्षेत्रीय समितियों से संपर्क कर देवी देवताओं की हुंकार के अलावा डमरू वादक कला, लाठी तलवार प्रदर्शन कार्यक्रम भी देख सकते हैं।
बैठक के क्रम में अध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता ने बताया कि महावीरी ध्वज अमृत महोत्सव महोत्सव का महाकुंभ हर वर्ष इस वर्ष और भी अधिक भव्य और आकर्षक रूप से मनाया जाएगा। ईसाई समिति द्वारा 50/60 हजार लोगों को सीता रसोई के माध्यम से पूड़ी सब्जी के अलावा छोले चावल का भोग वितरित किया जाएगा। महाकुंभ प्रयाग के संगम का अमृत जल अमृत कलश से विद्यार्थियों को वितरित किया जाएगा। ईसाइयों के भाईचारे की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष नेहरू चौक ऑडी मोड़, लैंको काली और रेनूसागर कोलगेट मोड़ पर विशेष आरती की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से विष्णु शंकर साब, संजीव मदान, रामचन्द्र गुप्ता, रामचन्द्र गुप्ता, रामचन्द्र गुप्ता, रामचन्द्र सोनी, जयेन्द्र सोनी, सुरेंद्र वर्मा, विजय सिंह, अशोक केशरी, सुनील पटवा, पिंटू वर्मा, रमेश अग्रवाल मन्तोष तिवारी, बाल गोपाल साहू, राजेश कुमार कौशिक लोग मौजूद रहे।

Comment List