हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव का आयोजन

हमारा आंगन हमारे बच्चे

अजीत सिंह ( ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद राम सकल , जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी , जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से किया गया।

इसके बाद सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास व पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

एसआरजी संजय मिश्र और एआरपी हृदेश कुमार सिंह ने निपुण भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पूर्व प्राथमिक शिक्षा के उद्देश्य और प्री-प्राइमरी शिक्षा में राज्य के प्रयासों पर विस्तृत जानकारी दी।कंपोजिट विद्यालय तेलजर, म्योरपुर के शिक्षक शंभू नाथ की पुस्तक "किंचित बालमन" का विमोचन किया गया।आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और शिक्षिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और तकनीकी प्रस्तुतियां दीं।खंड शिक्षा अधिकारियों ने नई शिक्षा नीति 2020 और स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम पर विचार रखे।

नरवल में गेस्ट हाउस निमार्ण में ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप Read More नरवल में गेस्ट हाउस निमार्ण में ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप

जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) जय किशोर वर्मा ने जनपद को निपुण जनपद बनाने के लिए समीक्षात्मक व्याख्या की।सभी विकासखंडों से नोडल शिक्षक, नोडल शिक्षक संकुल, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्री और निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में उपस्थिति खंड शिक्षा अधिकारी गण, डायट प्रवक्ता गण, डी सी एम डी एम, बालिका शिक्षा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिवार की शिक्षिकाएं, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहित सैकड़ों शिक्षक, अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे।समापन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel