गोला थाना क्षेत्र में तीब्र गति से आ रही लोडेड ट्रेक्टर ट्राली बाइक चालक को रौंदते हुए सचिव आवास में घुसा ,बाल बाल बचे लोग
ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा ,भाइक चाक की मौत ,सघन सहकारी कार्यालय में घुसी ट्रेक्टर
रिपोर्ट/बृजनाथ त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र में कौड़ी राम के तरफ से तेज गति से आ रही अनियंत्री लोडेड ट्रेक्टर ट्राली बाइक चालक को रौंदते हुए सचिव आवास में घुस गई ,बाइक चालक की दर्दनाक मौत मौके पर हो गयी ,वही सचिव आवास में सोए ब्यक्ति बाल बाल बचे ,घटना के बाद हड़कम्प मच गया ,मौके पर पहुंची गोला पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है ,ट्रेक्टर चालक मौके से ट्रेक्टर ट्राली छोड़ कर फरार हो गया ।
मामला बुधवार के देर रात की है ,जहां 11 बजे के लगभग कौड़ीराम से गोला की तरफ आ रही ट्रेक्टर ट्रॉली बररोह के पास बाइक चालक इंद्रजीत पुत्र चंद्रदेव उम्र 36 बर्ष निवासी ककरही गोला गोरखपुर को रौंदते हुए मौत क्व घाट उतार दिया उसके बाद अनियन्त्रित ट्रेक्टर लेकर
साधन सहकारी समिति में अनियंत्रित होकर दीवाल तोड़ते हुए घुस गई।संयोग अच्छा रहा कि आवास में सो रहे कर्मचारी बाल बाल बच गए।ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
शिक्षा

Comment List