रायबरेली खेत में पानी लगाने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या 

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली पहुंचे मृतक के परिजन

रायबरेली खेत में पानी लगाने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या 

लालगंज (रायबरेली)।

कोतवाली क्षेत्र के पूरे अजबी का पुरवा मजरे ऐहार गांव में मंगलवार की शाम खेत में पानी लगाने के दौरान हुई मारपीट में मारे गए युवक के परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत कुल चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने इनमें से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

गांव निवासी अमित पाल पुत्र दिनेश पाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार की शाम करीब 8 बजे वह अपने पारिवारिक चाचा सर्वेश पाल पुत्र सूरजबली व रतीपाल पुत्र निर्भयपाल के साथ खेत में पानी लगा रहे थे, तभी डकौली गांव का रहने वाला प्रदीप पासवान उर्फ चौधरी पुत्र किशन कुमार, पूरे प्राण सिंह मजरे ऐहार निवासी अजीत वर्मा व दो अज्ञात लोग आकर पुरानी बात की कहा सुनी को लेकर गालियां देने लगे, एतराज करने पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी और फरसे से उन पर हमला बोल दिया।

 

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली पहुंचे मृतक के परिजन

बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न Read More बिधनू क्षेत्र में माइनर की सफाई नहीं, 10 बीघा की फसल जलमग्न

गंभीर चोट लगने के कारण उसका चाचा सर्वेश वहीं पर गिर पड़ा। शोर गुल मचाने पर जब गांव के लोग दौड़े तो आरोपी धमकाते हुए वहां से भाग निकले। घायल अवस्था में सर्वेश को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो नामजद सहित कुल चार लोगों के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की धड़पकड़ का प्रयास कर रही है।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली पहुंचे मृतक के परिजन


हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने को लेकर बुधवार की सुबह मृतक सर्वेश पाल के परिजन कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा बूझकर घर भेज दिया।

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

पीड़ितों की मांग थी कि हत्या आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाए। मृतक के परिवारीजनों ने बताया कि हमले के दौरान एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। हड़बड़ी में पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने दो नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों समेत महज चार लोगों का ही नाम दिया। प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों को बताया कि हत्या के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव हाइवे पर रख कर किया प्रदर्शन


 कोतवाली क्षेत्र के पूरे अजबी गांव में हुई युवक सर्वेश पाल की हत्या के मामले में बुधवार की देर शाम को मृतक के परिवारीजनों ने शव को बाल्हेमऊ गांव के निकट हाईवे पर रख कर जाम कर दिया। इससे करीब दो घंटे तक हाईवे पर आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस परिवारीजनों और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन इस पर भी वे नहीं माने।

परिजन आरोपियों पर कार्रवाई और मृतक आश्रितों को मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। इस दौरान मौजूद भीड़ ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। परिजन मुख्य आरोपी के गिरफ्तार न किए जाने से नाराज थे। बुधवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस प्रशासन ने शव को मृतक के पारिवारिक जनों को सौंप दिया इसके बाद परिवरीजन शव को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए

जहां आश्वासन के बाद वह शव लेकर घर लौट आए लेकिन देर शाम को एक बार फिर परिजन उचित आश्वासन के न मिलने से दोबारा आक्रोशित हो गए। शव को लाकर बाल्हेमऊ नहर पुलिया के पास हाईवे पर रख कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। मौके पर पहुंचे सीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम डलमऊ रजितराम गुप्ता,नायब तहसीलदार विरेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस बल ने लोगों को शांत करने का प्रयास कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रदर्शनकारियों ने शव को सड़क से बाहर किया जब मामला शांत हुआ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel