स्कूल बंक करने के लिए गुरुजी कर रहे अजब गजब
-शिक्षिका डाइट पर प्रशिक्षण के नाम पर मिली गायब, मांगा स्पष्टीकरण
-सभी शिक्षक व कर्मचारियों का अग्रिम आदेशों तक रोका वेतन
मथुरा। ड्यूटी से बचने के लिए गुरुजी अजब गजब कर रहे हैं। अनुपस्थित छुपाने के लिए अनूठे उपाय खोज लेते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त द्वारा परिषदीय स्कूलों में सुधार के लिए निरंतर औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। छाता ब्लाक के बाद विकास खंड बलदेव व मथुरा में किए गए निरीक्षण में स्कूलों में टाइम एंड मोशन का पालन होते नहीं मिला। उनके निरीक्षण के दौरान दोनों ब्लाकों के कई स्कूल बंद मिले। उन्होंने स्कूलों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।
सभी स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के आदेश किए हैं। उनको उच्च प्राथमिक विद्यालय खप्परपुर के निरीक्षण में संगीता अनुदेशक, इनायतबानो अनुदेशक, बीना अनुदेशक के उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर पाये गये परन्तु विद्यालय में अनुपस्थित मिलीं। सभी का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं। प्राथमिक विद्यालय खप्परपुर, कम्पोजिट विद्यालय मुजाहिदपुर, प्राथमिक विद्यालय रामनगरिया भी निरीक्षण के समय टाइम एंड मोशन का पालन करते नहीं मिले। सभी स्कूल बंद मिले। सभी स्कूलों के स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।

Comment List