नौशाद और शमां की मौत के बाद भी नहीं टूटी परिवहन व शिक्षा विभाग की कुम्भकर्णी नींद..

मासूमों की जान जोखिम में डालकर सड़कों पर फर्राटा भरते मानक विहीन वाहन बने चर्चा का विषय

नौशाद और शमां की मौत के बाद भी नहीं टूटी परिवहन व शिक्षा विभाग की कुम्भकर्णी नींद..

कौशाम्बी। जनपद में शासन के निर्देशों को धता बताकर सिराथू विकास खण्ड अन्तर्गत सेन्ट मारिया विद्यालय मानक विहीन वाहनों का इस्तेमाल कर बच्चों की जान जोखिम में डाल रहा है यह सिलसिला लगातार कई अर्से से चला आ रहा है। पूर्व में विद्यालय की ही बस से हुए एक हादसे में 30 वर्षीय ऑटो चालक नौशाद व 18 वर्षीय शमां परवीन ने अपनी जान गंवा दी थी तो वही दो लोग घायल भी हुए थे बावजूद इसके परिवहन विभाग और विद्यालय संचालक की कुम्भकर्णी नींद है कि टूटने का नाम ही नहीं ले रही।
 
तहसील सिराथू के बगल में सैनी नहर के समीप स्थित सेन्ट मारिया पब्लिक स्कूल में कई किलोमीटर दूर से प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं जिन्हें लाने ले जाने के लिए विद्यालय संचालक द्वारा वाहनों की व्यवस्था की गई है जिनकी चर्चा इन दिनों खूब सुनने को मिल रही है विद्यालय के ज्यादातर वाहन सरकारी मानकों को पूरा नहीं करते हैं।
 
 विद्यालय द्वारा चलाए गए वाहनों में किसी बस का पिछला शीशा नहीं, तो किसी बस का फिटनेस नहीं, कहीं बिना इन्श्योरेन्स के ही फर्राटे भर रही टवेरा कार तो कहीं जर्जर खटारा बस, आए दिन क्षेत्र के सड़कों पर मासूमों को बिठाकर फर्राटे भरते देखी जा सकती हैं जिसके चलते पूर्व में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई थी।
 
बीते 29 दिसम्बर को सेन्ट मारिया पब्लिक स्कूल की बस नम्बर UP73 T 3570 ने सवारी से भारी ऑटो को जोरदार टक्कर मारी थी जिसके चलते ऑटो चालक हुआ सफर कर रही सम परवीन दर्दनाक मौत हो गई थी वही दो लोग घायल भी हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय की बस का फिटनेस ही नहीं था बावजूद इसके वह सड़कों पर नौनिहालों को बिठाकर फर्राटे भर रही थी उस दौरान गनीमत यह रही की हादसे में बस सवार मासूमों को किसी तरह की दुर्घटना का शिकार नहीं होना पड़ा।
 
हादसे को अभी 2 महीने भी नहीं पूरे हुए थे कि एक बार फिर से बिना फिटनेस की विद्यालय के वहां नौनिहालों को बिठाकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं जो परिवहन विभाग व विद्यालय संचालक के आन्तरिक रिश्तों की पोल खोल रहे हैं अब तो लोगों में या चर्चा हो रही है कि जिले के परिवहन विभाग व विद्यालय संचालक के बीच यह रिश्ता क्या कहलाता है....।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel