गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प के प्रबंध समिति का गठन।

गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प के प्रबंध समिति का गठन।

अंकित कुमार पाठक ( संवाददाता) 

रॉबर्टसगंज / सोनभद्र-गिरिवासी वनवासी सेवा प्रकल्प के प्रबंध समिति का पुनर्गठन रविवार को किया गया।  जिसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री एवं अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख आनंद हरबोला , एवं संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी और विश्व हिंदू परिषद की प्रांत संगठन मंत्री नितिन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिसके क्रम में अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख आनंद प्रकाश हर भोला के देख रेख में प्रकल्प के प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया। 

 जिसमे संरक्षक गण विनायक राव देश पांडे केंद्रीय संगठन महामंत्री , अजेय पारीक, केंद्रीय मंत्री अखिल भारतीय सेवा प्रमुख, कविंद्र प्रताप सिंह प्रांत अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, विश्वनाथ अग्रवाल मिर्जापुर , वृषभान अग्रवाल समाजसेवी ओबरा,राम सकल राज्यसभा सांसद पुरातन छात्र परिषद,

तीरथ राज पूर्व विधायक घोरावल, मार्गदर्शक राधेश्याम द्विवेदी संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह,कार्यध्यक्ष ,विद्या शंकर पांडे चोपन विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सोनभद्र, उपाध्यक्ष, आत्मानंद मिश्र , गंगासागर दुबे ,  चित्तरा जालान ,डॉ प्रदीप कुमार , केशव तिवारी,मंत्री विद्या भूषण दुबे मिर्जापुर, सह मंत्री,अशोक , दिनेश त्रिपाठी , कोषाध्यक्ष जगविंदर अग्रवाल ओबरा, विधि सलाहकार. पवन कुमार पाठक , व्यवस्था प्रमुख सतीश , कौशल विकास योजना हेतु आनंद गुप्ता , सदस्य - लाल जी तिवारी , राकेश कुमार , गजेंद्र सिंह , अजीत जायसवाल , राजेश बंसल , राम जी , नंदलाल , अमरनाथ पटेल , केवल प्रसाद, राधेश्याम बंका , नरसिंह तिवारी , अरविंद सिंह , सत्य प्रताप सिंह, ओमप्रकाश दुबे , विशालपांडे ,जनार्दन सिंह , पदेन सदस्य- प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद, प्रांत मंत्री विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद 

उक्त लोगों की घोषणा के बाद विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री आनंद हरबोला एवं संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख राधेश्याम द्विवेदी द्वारा 50 गांव में प्रकल्प की समिति को जोड़ने की योजना बताई गई । जिसे सर्वसम्मत से सभी ने स्वीकार किया ।बैठक का संचालन विश्व हिंदू परिषद के पद्धति से छात्रावास अधीक्षक विजय पाठक ने किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel