ओबरा में महाशिवरात्रि को लेकर प्रमुख बैठक सम्पन्न

शिव बारात में नहीं होंगे देवी देवताओं की झांकियों के नृत्य - आयोजक

ओबरा में महाशिवरात्रि को लेकर प्रमुख बैठक सम्पन्न

महाशिवरात्रि को लेकर बैठक

वीरेंद्र कुमार ( संवाददाता) 

ओबरा / सोनभद्र -

महाशिवरात्रि महापर्व पर नगर में निकलने वाली शिव बारात की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आहूत की गई । जिस के संबंध में महाशिवरात्रि पर आयोजित शिव बारात को लेकर आयोजक महाकाल सेवा समिति और भारतीय जन कल्याण समिति(सोमेश्वर महादेव मन्दिर भलुआ टोला) व कंडेश्चर महादेव मंदिर सेक्टर 9 द्वारा ओबरा के सभी सम्मानित नागरिकों व पत्रकार बंधुओ की आवश्यक बैठक राम मन्दिर परिसर में बुलाई गई।

बतातें चलें कि इस वर्ष प्रयागराज में महाकुंभ लगा है जो एक नए ऊर्जा लेकर आया है। बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें बारात के रास्ते सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि शिव बारात में जो झांकी का प्रदर्शन होगा भगवान कि झांकियां का नृत्य नहीं होगा, सिर्फ शिव तांडव की झांकी का ही प्रदर्शन कराया जाएगा । जो भी झांकियां देव रूप में होगी वह अपने वाहन पर रहेंगे सिर्फ शिव तांडव ही का प्रदर्शन होगा।

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

शिव बरात के रास्ते की साफ सफाई सहित अन्य मुद्दों पर भी लोगों ने अपनी राय रखी । सभी नगरवासियों से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिव बारात में सम्मिलित होकर बरात को भव्य बनाने के लिए आह्वान किया गया।

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

बैठक में प्रमुख रूप से रामनरेश अग्रहरी, सुशील कुशवाहा,धुरंधर शर्मा ,दीपेश दीक्षित,आशुतोष सिंह,राजनरायन सिंह,शशि हास,अनुज त्रिपाठी,अरविंद सोनी , सम्मानित पत्रकार बन्धुओं में सतीश भाटिया , रंगेश सिंह,सुरेन्द्र सिंह,महेश अग्रहरी, आर एन सिंह,आलोक गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel