सूखी नहरों में उड़ रही धूल, गेहूं की सिंचाई करने के लिए किसान परेशान
On
संग्रामपुर,अमेठी।
संग्रामपुर क्षेत्र के हजारों एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई शारदा सहायक खंड - 41 अमेठी नहर से होती है जिसका संग्रामपुर क्षेत्र में मधुपुर खदरी, मिश्रौली बड़गांव, सरैया बड़गांव, बड़गांव,पुन्नपुर,सरैया कनू, संग्रामपुर,गूजीपुर, सहजीपुर के किसानों के खेतों की सिंचाई इसी नहर द्वारा की जाती है।
वहीं इसपर किसान व प्रमुख प्रतिनिधि संग्रामपुर जितेन्द्र सिंह टोन्टी ने बताया कि गेहूं की फसलों में फूल आ रहा है जिन्हें अब सिंचाई की आवश्यकता है। लेकिन नहर में पानी न आने से सिंचाई नहीं हो पा रही है और फसल कमजोर होती नजर आ रही है।
वहीं मिश्रौली बड़गांव के प्रधान प्रदीप कुमार सिंह सोनू ने इसके बारे में बताया कि इस समय गेहूं की फसल को सिंचाई की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है और नहर भी साफ है पानी आ जाता तो समय पर सिंचाई हो जाती। वही इसपर किसान अरविन्द सिंह छोटकऊ निवासी संग्रामपुर ने बताया कि समय से सिंचाई होती है तो फसल का उत्पादन भी सही रहता है। और इस समय गेहूं की तीसरी सिंचाई करनी है इसलिए नहर के पानी का इंतजार है यदि आज कल में पानी आ जाता है तो गेहूं की फसल अच्छी नमी मिल जायेगी और इससे गेहूं की पैदावार अच्छी होगी।
वहीं नेवादा निवासी कांग्रेस नेता व किसान बृजेंद्र सिंह लोहा ने बताया कि गेहूं की फसल तैयार हो रही है जिसमें तीसरी सिंचाई बहुत अनिवार्य है लेकिन नहर में पानी न आने से किसान मायूस हो रहे हैं।
यह नहर विभाग की लापरवाही है। वही सहजीपुर के किसान चंदन पाण्डेय ने बताया कि पिछली बार नहर के कटने से हमारे गांव की दहलीज तक पानी भर गया था व कई एकड़ भूमि पर गेहूं की फसल बोने के बाद खराब हो गई थी। इस बार पानी की आवश्यकता है लेकिन अभी तक पानी नहीं आ रहा है।
इसी क्रम में नारायनपुर, गूंजीपुर, सहजीपुर आदि के बहुत से किसानों ने नहर में पानी आने की मांग की है। वहीं इसके बारे में इस क्षेत्र के नहर विभाग के अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आगामी सोमवार तक पानी नहरों में आएगा वहीं नहर की मरम्मत हो गई है और कहीं कटने छंटने जैसी कोई भी समस्या नहीं आएगी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List