खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी, दिव्यांग की मौत

खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी, दिव्यांग की मौत

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के डुमरियागंज - भड़रिया मार्ग पर मिश्रौलिया गांव के मस्जिद के पास डुमरियागंज की तरफ से आ रही स्कूटी सवार विकलांग मकसूद आलम गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे वहां खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। मौके पर स्कूटी सवार मकसूद आलम को वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के परसा डिवाइस गांव के मकसूद आलम( 50) पुत्र मकबूल आलम  अपनी पत्नी सालेहा खातून और दो बच्चों के साथ होंडा एक्टिवा स्कूटी से भड़रिया की तरफ जा रहा था अभी वह मिश्रौलिया मस्जिद के पास पहुंचा था कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया।
 
दुर्घटना इतनी तेज हुई कि मकसूद आलम बुरी तरह से चोट खा गया मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मकसूद आलम को मृत घोषित कर दिया। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी पत्नी सालेहा खातून और बच्चों को मामूली चोटे आई हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा पर डुमरियागंज पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिवार वालों को सूचना दे दिया। 
मौके पर परिवार वाले पहुंच गए और पत्नी सालेहा व बच्चों को प्राथमिक उपचार करवाने के बाद घर ले गए। मृतक मकसूद आलम विकलांग था।
 
घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।  इस संबंध में थाना प्रभारी श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी है। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया गया है। और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel