जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट भवन का किया औचक निरीक्षण, कार्यालय में साफ-सफाई व पत्रावलियों के बेहतर रखरखाव के दिए निर्देश
अजीत सिंह ( ब्यूरो)
जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट भवन परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के साथ ही कार्यालयों में भी साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश संबंधित को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय की पत्रावलियों का रखरखाव बेहतर किया जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर पत्रावलियों को आसानी से निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर के भवन को आवश्यकतानुसार मरम्मत आदि का कार्य कराया जाए और उसे उपयोग में लाया जाए।
कोषागार कार्यालय की पत्रावलियों के रखरखाव के भवन की जर्जर स्थिति देखकर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को कोषागार पत्रावलियों के बेहतर रखरखाव हेतु भवन निर्माण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित कलेक्ट्रेट के नाजिर को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट परिसर में नए भवन का निर्माण कार्य न कराया जाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाए,
जो पहले से भवन तैयार हैं, उसकी मरम्मत कराते हुए उपयोग में लाया जाए। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर की बाउंड्री से सटे झाड़ों को कटवाते हुए साफ-साफ किया जाए, कलेक्ट्रेट परिसर में बिना जरूरत के रखे गए सामग्री को तत्काल हटाया जाए। इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री इंद्रभान सिंह, नाजिर कलेक्ट्रेट सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट भवन की स्थिति का जायजा लेने और उसमें सुधार करने के लिए किया गया था। उन्होंने भवन की साफ-सफाई और रखरखाव को बेहतर बनाने के लिए कई निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्यालयों में पत्रावलियों का रखरखाव भी बेहतर होना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को काम करने में आसानी हो। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में बिना जरूरत के रखे गए सामान को हटा दिया जाना चाहिए, ताकि परिसर साफ-सुथरा रहे।

Comment List