ओबरा नगर पंचायत में भ्रस्टाचार की जाँच के लिए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को दिये निर्देश।

जिलाधिकारी सोनभद्र को पांच बिन्दुओं पर भेजा था पत्र, जाँच में गड़बड़ी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई।

ओबरा नगर पंचायत में भ्रस्टाचार की  जाँच के लिए जिलाधिकारी ने  अपर जिलाधिकारी को दिये निर्देश।

वीरेंद्र कुमार (संवाददाता) 

ओबरा, सोनभद्र-

ओबरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच अब अपर जिलाधिकारी सोनभद्र सहदेव मिश्रा करेंगे। जिलाधिकारी सोनभद्र बद्रीनाथ सिंह ने उन्हें इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला सामाजिक कार्यकर्ता राकेश केशरी द्वारा मुख्यमंत्री, निदेशक नगर निकाय, आयुक्त मिर्जापुर मंडल और जिलाधिकारी सोनभद्र को भेजे गए एक पत्र के बाद सामने आया है।

इस पत्र में उन्होंने ओबरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के 5 बिंदुओं पर जांच की मांग की थी।राकेश केशरी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने नगर पंचायत ओबरा में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, जिसकी जांच किसी उच्च स्तरीय अधिकारी से कराई जानी चाहिए थी। लेकिन, इस मामले में ईओ ने कोई जांच नहीं की और जनसुनवाई पोर्टल पर मनमानी आख्या लगा दी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आख्या प्रारूप पर जांच अधिकारी के हस्ताक्षर की जगह नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती चांदनी देवी का हस्ताक्षर है, जो कि नियम विरुद्ध है।उन्होंने आरोप लगाया कि सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगने पर उन्हें भ्रामक और अपूर्ण सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में 250 से ज्यादा कर्मचारी हैं, लेकिन उन्हें 212 कर्मचारियों की ही सूची दी गई।उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पंचायत द्वारा कर्मचारियों की आपूर्ति करने वाली फर्म को किए गए भुगतान में भी अनियमितता है। उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि स्वीपर के पदों पर कई ऐसी नियुक्तियां की गई हैं, जिनके बारे में लोगों को पता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों की भी जांच होनी चाहिए।अपर जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं: उन्होंने आरोप लगाया कि अपर जिलाधिकारी द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सामाजिक कार्यकर्ता राकेश केशरी ने बताया कि जब से उन्होंने नगर पंचायत के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है, तब से उन्हें ईओ और नगर पंचायत से जुड़े लोगों द्वारा धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।जिलाधिकारी ने कहा है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है,

तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और देखना होगा कि जांच में क्या निकलकर आता है और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।इस मामले में आगे की जांच जारी है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel