कानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य : अग्निकांड पीड़ित परिवार को पहुंचाई आर्थिक सहायता 

संकट की घड़ी में पुलिस बनी सहारा, आग से बर्बाद हुए परिवार को मिला संबल

कानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य : अग्निकांड पीड़ित परिवार को पहुंचाई आर्थिक सहायता 

कानपुर। कानपुर पुलिस ने एक बार फिर मानवीयता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की। थाना रेल बाजार क्षेत्र के निवासी राजेंद्र राजपूत के घर में भीषण अग्निकांड में उनका सब कुछ जल कर खाक हो गया तो रेल बाजार इंस्पेक्टर की अगुवाई में पुलिस ने उन्हें आर्थिक सहायता दी।
 
राजेन्द्र राजपूत उर्फ बउवा, जिनका घर 4/5 फरवरी 2025 की रात्रि करीब 1:30 बजे आग की चपेट में आ गया था, इस अग्निकांड में राजेंद्र राजपूत के घर के सामने रखा सामान, एक्टिवा, साउंड स्पीकर, तख्त, कपड़े आदि जल गए थे। पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई, जिस पर थाना रेल बाजार पुलिस ने तत्काल सहायता का आश्वासन दिया। 
 
पुलिस द्वारा जले हुए सामान की मरम्मत करवाई गई और उनकी बेटी कशिश राजपूत, जो कि शादी योग्य हैं, की शादी में भी पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया गया। इसी क्रम में आज, थाना रेलबाजार पुलिस की ओर से प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह द्वारा  श्री राजेंद्र राजपूत और उनकी पत्नी सपना राजपूत को ₹15,000 नकद धनराशि प्रदान करते हुए सहायता दी गई। साथ ही, पुलिस ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर उन्हें पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। कानपुर पुलिस का यह सराहनीय कदम समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को और मजबूत करता है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel