आवारा पशुओं का आतंक,खेतो में राते गुजारने को मजबूर किसान

आवारा पशुओं का आतंक,खेतो में राते गुजारने को मजबूर किसान

मिश्रिख (सीतापुर)-  मिश्रिख क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है । ऐसे में इन पशुओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है । कि किसान रात- दिन अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं । लेकिन इसके बावजूद भी आंख झपकते आवारा पसु उनकी फसलों को चट कर जाते हैं ।  आवारा पशुओं के आतंक से रात भर किसान जाग कर बीमार पड़ रहे है । तमांम जन सिकायतों के बावजूद भी इन पर प्रशासनिक अधिकारी रोक लगाने में असमर्थ साबित हो रहे है । जब कि प्रत्येक न्यायपंचायत पर इनको संरक्षित करने के लिए गौ आश्रय स्थल निर्मित कराए गए है ।
 
फिर भी किसानों की समस्याओं को लेकर सम्बंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान कोई ध्यान नही दे रहे है । आपको बता दें कि विकासखंड मिश्रिख की सभी ग्राम पंचायतों में आवारा पसुओं का आतंक बना हुआ है । यहां के किसान रात रात भर जाग कर बीमार पड़ रहे है । परन्तु पलक झपकते ही आवारा पसु झुंड बनाकर उनकी फसलों को चट कर जाते है । यह आवारा पसु अगर किसी किसान को अकेले पा जाते है । तो उस पर जान लेवा हमला कर देते है । ऐसे में यहां के किसान काफी परेसान है ।
 
ग्राम दौलतपुर के किसान व चंबल घाटी जन संस्थान के प्रदेश महा सचिव राम कृपाल राठौर का आरोप है । कि वह इन आवारा पसुओं को पसु आश्रय स्थल में संरक्षित कराए जाने हेतु कई बार ब्लाक में फरियाद कर चुके है । परन्तु किसी के व्दारा इनको पकड़ कर संरक्षित नही कराया जा रहा है ।जिससे किसान काफी परेशान है।किसानों की प्रशाशन से मांग है कि आवारा पशुओं को पकड़वाकर संरक्षित कराया जाए जिससे किसानों की फसले बच सके।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel